सहारनपुर। थाना कुतुबशेर पुलिस ने एक शातिर चोर को दबोचकर बाईक चोरी की घटनाओं का खुलासा करने में सफलता हासिल कर ली। पुलिस ने दबोचे गये आरोपी के कब्जे व निशानदेही पर चोरी की दो बाईक बरामद कर उसका चालान काटकर जेल भेज दिया।
थाना कुतुबशेर प्रभारी एचएन सिंह ने बताया कि विगत् 9 नवम्बर को वादी सोनू सैनी पुत्र ब्रजभूषण सैनी निवासी ग्राम हलालपुर चिलकाना रोड मण्डी समिति थाना कोतवाली देहात की तहरीर पर अज्ञात चोरों द्वारा ग्रीन पार्क से वादी की बाईक चोरी करने व 15 नवम्बर को वादी शारिक खान पुत्र रऊफ खान निवासी ग्राम हरपाली थाना रामपुर मनिहारान की तहरीर पर अज्ञात चोर द्वारा वादी की बाईक चोरी करने के संबंध में अलग-अलग मुकदमें पंजीकृत किए गए थे। उन्होंने बताया कि आज उनके व उपनिरीक्षक जयवीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने हौजखेड़ी चौराहे के पास से एक शातिर वाहन चोर आमिर पुत्र खुर्शीद निवासी मटियामहल थाना कोतवाली नगर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दबोचे गये आरोपी आमिर के कब्जे व निशानदेही पर चोरी की दो बाईक बरामद कर ली। थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ में दबोचे गये आरोपी ने खुलासा कि उसने अपने एक साथी के साथ 15 दिन पहले अंबाला रोड स्थित चीतल फार्म हाउस से बाईक चोरी की थी तथा दूसरी बाईक 20 दिन पहले उसने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर ग्रीन पार्क से चोरी की थी। आज वह चोरी की बाईक को बेचने के लिए जा रहा था कि तभी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो