न्याय परिक्रमा, पंचकूला, ब्यूरो चीफ अच्छेलाल,
प्रथम दिन स्टिल लाइफ, अक्षर लेखन व लैंडस्कैपिंग के सीखे गुर
हरियाणा मौलिक शिक्षा विभाग के निदेशक आर.एस. ढिल्लो व अतिरिक्त निदेशक अमृता सिंह के मार्गदर्शन में राज्य स्तरीय जिलावर कार्यशाला का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 6 पंचकूला में किया जा रहा है। तीन दिवसीय कला कार्यशाला में दूसरे चरण में यमुनानगर व करनाल जिले के कला अध्यापक भाग ले रहे हैं।
दूसरे चरण की कार्यशाला में खंड शिक्षा अधिकारी पिंजौर सीमा रानी ने शिरकत कर शिक्षकों द्वारा बनाई कलाकृतियों का अवलोकन किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हरियाणा मौलिक शिक्षा विभाग की इस पहल से न केवल कला अध्यापकों को अपनी कला को निखारने का अवसर प्राप्त हो रहा है, वही विद्यालयों में पढ़ने वाले भावी कलाकारों को भी अपनी कला को निखारने व संवारने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कला शिक्षकों द्वारा बनाए गए प्राकृतिक दृश्य का अवलोकन करते हुए कहा कि उन्हें प्राकृतिक दृश्य में शिक्षकों द्वारा प्रयोग ककिए रंगों ने इतना अभिभूत कर दिया है जिससे लगता है कि वह स्वयं भी प्रकृति के और नजदीक चली गई है। उन्होंने शिक्षकों का पंचकूला जिले में पहुंचने पर अभिवादन करते हुए कहा की शिवालिक की तलहटी में बसे पंचकूला की प्रकृति से नजदिकीयत को भी वह लोग देख रहे हैं। इसलिए हमें आज राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस के अवसर पर भी यह प्रण लेना है इस प्रकृति को सुंदर और स्वच्छ रखकर अपना सहयोग दें।
दूसरे चरण की कार्यशाला के प्रथम दिन मास्टर ट्रेनर भीम सिंह ने शिक्षकों को स्टिल लाइफ के बारे में बताया। उन्होंने शिक्षकों को बताया कि स्टिल लाइफ पेंटिंग की शुरुआत 1504 में इटली के रहने वाले जैकोपो डी बारबरी द्वारा की गई मानी जाती है। उन्होंने बताया कि स्टिल लाइफ पेंटिंग एक ऐसी पेंटिंग शैली है जिसमें निर्जीव वस्तुओं को जानबूझकर एक आकर्षक रचना में व्यवस्थित करके दर्शाया जाता है।
डॉ धर्मवीर ने शिक्षकों को प्राकृतिक पेंटिंग के बारे में बताया तथा करके भी दिखाया । उन्होंने बताया कि इस तरह की पेंटिंग बनाते हुए डार्क एंड लाइट शेड्स का प्रयोग करने की बारीकियों को बताया। उन्होंने बताया कि लैंडस्केप डिजाइन के पांच मूलभूत तत्व हैं । वह है – रंग, रेखा, रूप, पैमाना व बनावट। इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर ने शिक्षकों को अक्षर लेखन की बारीकियों के बारे में भी बताया।
ब्यूरों रिपोर्टः अच्छेलाल (चंडीगढ)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो