सहारनपुर: सहारनपुर उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति का दावा करती है।परंतु हर छोटे-बड़े काम में वाह वाई लूटने वाली सहारनपुर पुलिस के दावे झूठे साबित हो रहे हैं। घटना थाना जनकपुरी क्षेत्र अंतर्गत आने वाले रिलाइंस पेट्रोल पंप की है ।जहाँ सहारनपुर के सराफा बाजार में एक दुकान चलाने वाले व्यक्ति जिसका नाम यश कंबोज पुत्र संजय कंबोज बताया जा रहा है जो छुटमलपुर अपने किसी ग्राहक को सामान देने जा रहे थे के साथ इस घटना को अंजाम दिया गया । सहारनपुर से देहरादून की ओर जा रहे यश कंबोज के पास एक बैग था जिसमें सोने व चांदी के आभूषण थे लूटेरो द्वारा यश कंबोज को पीछे से टक्कर मारी गई तथा टक्कर लगने के पश्चात युवक अपनी स्कूटी से नीचे गिर गया जहां एक अन्य आदमी उसका बैग लेकर फरार हो गया । अनुमान यह लगाया जा रहा है कि इस तरह की घटना को अंजाम देने वाला व्यक्ति पहले से ही पेट्रोल पंप पर मौजूद रहा होगा । वहीं दूसरी सीसीटीवी कैमरा के अनुसार पुलिस इसे लूट का नाम नहीं दे रही है पुलिस का कहना है कि बैग कोई दूसरा आदमी लेकर गया है । अब देखना यह होगा कि क्या पुलिस इस घटना का खुलासा कर पाती है या नहीं परंतु योगी सरकार में इस तरह की वारदात होना अपने आप में पुलिस को एक बड़ी चुनौती है
ब्यूरो रिपोर्ट:मोनू कुमार/प्रशांत वर्मा (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो