सहारनपुर। नेत्रहीन एवं विकलांग कल्याण शिक्षण संस्थान के तत्वावधान में विश्व विकलांग दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में नेत्रहीन बालकों द्वारा गीत व संगीत का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया।
चन्द्र विहार कालोनी स्थित नेत्रहीन एवं विकलांग कल्याण शिक्षण संस्थान में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्थापक अध्यक्ष संजय शर्मा ने कहा कि हमारा उद्देश्य समाज में जागृति पैदा करना है तथा आम जनमानस को विकलांगों व नेत्रहीनों के प्रति अपने दायित्व का अहसास कराना है, ताकि वह इन्हें दया का पात्र न समझें। उन्होंने कहा कि विकलांगांे ने अनेक उपलब्धियां हासिल की ह तथा अनेक बच्चे बैंक, रेलवे व्यवस्था, चयन आयोग में नौकरी कर रहे है। कार्यक्रम को मानवाधिकार जागृति संगठन के अध्यक्ष अशोक पुंडीर, कुलदीप पुंडीर, सुरेंद्र गहलोत, अश्वनी राठौर, कमल श्रीवास्तव, अजय और कृष्ण कृपा परिवार के राजकुमार विज, खुशी चैरिटेबल ट्रस्ट के भरत नौटियाल, संजय बहल, तपेश ममगई, सुमन, सुषमा शर्मा, अवनीश शर्मा, प्रमोद, संजय, मोहिनी, हिमांशु आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में खुशी चैरिटेबल ट्रस्ट के भरत नौटियाल ने नेत्रहीन अध्यापकों शिवम, कोमल पटेल, सुरेन्द्र समेत नेत्रहीन बालकों को भी पुरस्कृत किया। इस दौरान भारी संख्या में नेत्रहीन बच्चे व अभिभावक मौजूद रहे।
ब्यूरों रिपोर्टः अच्छेलाल (चंडीगढ)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो