सहारनपुर। भारतीय किसान यूनियन तोमर के बैनर तले किसानों ने गन्ना मूल्य रूपये 500 घोषित करने व बकाया भुगतान ब्याज सहित किए जाने की मांगों को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया तथा मुख्यमंत्री को संबोधित 9 सूत्रीय ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपकर समस्याओं का समाधान कराने की मांग की।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत भारतीय किसान यूनियन तोमर के जिला अध्यक्ष अशोक त्यागी, महानगर अध्यक्ष डॉक्टर मोहम्मद खालिद एडवोकेट, युवा प्रदेश अध्यक्ष रईस मलिक एवं युवा जिला अध्यक्ष सौरभ त्यागी के नेतृत्व में एकत्र होकर जिला मुख्यालय पहुंचे और अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष अशोक त्यागी एवं महानगर अध्यक्ष डॉक्टर मोहम्मद खालिद एडवोकेट ने कहा कि सरकार किसानों की समस्याओं को लेकर गंभीर नहीं है जिस कारण किसानों की समस्याएं जस की तस बनी हुई है, जिसका अति शीघ्र निस्तारण किया जाना चाहिए। युवा प्रदेश अध्यक्ष रईस मलिक एवं युवा जिला अध्यक्ष सौरभ त्यागी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद भी किसानों का गन्ना मूल्य समय से नहीं दिया जा रहा है और ना ही बकाया पर ब्याज का भुगतान किया जाता है, जिस कारण किसान आज आर्थिक और मानसिक रूप से परेशान है। उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याओं का निराकरण जल्द न किया गया तो वह आंदोलन को मजबूर होंगे। प्रदर्शनकारियों ने ज्ञापन में गन्ना मूल्य रू. 500 घोषित करने, बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान ब्याज समेत कराने, मनरेगा को खेती से जोड़कर किसानों का मजदूर उपलब्ध कराने, 60 वर्ष से अधिक आयु के किसानों को रू. 10000 पेंशन देने, आवारा पशुओं पर लगाम लगाने, बाजारों में बिकने वाली कीटनाशक दवाइयांे की जांच कर नकली दवाइयां बंद कराने और कृषि को जीएसटी के दायरे से मुक्त रखे जाने की मांग की। प्रदर्शनकारियों में संगठन मंत्री हाजी सलाम, महिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष रूबी त्यागी, युवा प्रदेश अध्यक्ष नवाब सिंह, रजनीश कुमार, सहदेव चौधरी, बिट्टू चौधरी, नाथीराम समेत भारी संख्या में किसान मौजूद रहे।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो