सहारनपुर। कोतवाली सदर बाजार पुलिस ने तीन शातिर चोरो को दबोचकर अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का खुलासा करने में सफलता हासिल कर ली। पुलिस ने दबोचे गये आरोपियों के कब्जे व निशानदेही पर चोरी 09 बाईके व बाईकों का सामान बरामद कर उनका चालान काटकर जेल भेज दिया।
एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने पुलिस लाइन सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि कोतवाली सदर बाजार पुलिस ने थाना प्रभारी सूबे सिंह के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर छोटी लाईन पर चैकिंग के दौरान आईटीसी रोड से तीन शातिर वाहन चोरों सोनू उर्फ साजिद पुत्र जुल्फान निवासी शक्ति विहार कॉलोनी थाना मॉडल टाउन जिला पानीपत हरियाणा, नितिन कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी नवीन नगर थाना सदर बाजार को दबोचकर उनके कब्जे से चोरी की दो बाईक बरामद कर ली। पुलिस ने दबोचे गये आरोपियों की निशानदेही पर रेलवे विभाग के टूटे पडे क्वार्टर से अलग-अलग स्थानों से चोरी की गयी 07 बाईक व दो प्लास्टिक के बोरों में भरा बाईकों का सामान तथा निगरानी कर रहे आरोपी शोएब पुत्र नाजिम निवासी ग्राम पथरवा थाना बेहट को गिरफ्तार कर लिया। एसपी सिटी ने बताया कि दबोचे गये आरोपी सोनू उर्फ़ साजिद ने पूछताछ पर बताया कि उसका जीजा नितिन कारपेन्टर का काम करता है। हमारे कब्जे से बरामद बिना नम्बर की बाईक को हमने दो दिन पहले कचहरी के पीछे की कॉलोनी से चोरी किया था तथा हम अपने साथी शोएब के साथ मिलकर सहारनपुर के अलग स्थानों व अन्य राज्यों से बाईक चोरी करते है और बाद में हम इन बाईकों की पहचान छिपाने के लिए उनका सामान बदल देते है। पुलिस ने तीनों आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो