सहारनपुर। देवबन्द कोतवाली पुलिस एक शातिर वाहन चोर को दबोचकर डीसीएम गाड़ी चोरी की घटना का खुलासा करने में सफलता हासिल कर ली। पुलिस ने दबोचे गये आरोपी के कब्जे से चोरी की डीसीएम बरामद कर उसका चालान काटकर जेल भेज दिया।
देवबंद कोतवाली प्रभारी सुनील नागर ने बताया कि विगत् दिवस वादी मा.शहजाद साबरी पुत्र मौ.शमीम साबरी निवासी मौ.मजनूवाला रोड थाना देवबन्द की तहरीर पर आरोपी कल्लू पुत्र करतारा निवाासी ग्राम डेहरा थाना देवबन्द के खिलाफ वादी की डीसीएम चोरी कर ले जाने के संबंध मंे देबवंद कोतवाली पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। उन्होंने बताया कि आज उनके व उपनिरीक्षक राजन पुंडीर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गांव अम्बेहटाशेखा के पास से नामजद आरोपी कल्लू को दबोचकर उसके कब्जे से चोरी की डीसीएम बरामद कर ली। थाना प्रभारी श्री नागर ने बताया कि पूछताछ में आरोपी कल्लू ने खुलासा कि वह ट्रक चालक था तथा वर्तमान में ई रिक्शा चलाता है और ई रिक्शा की चॉबी लगाकर उसे डीसीएम को चोरी कर लिया आज जब वह चोरी की गयी डीसीएम को बेचने के लिए जा रहा था कि तभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो