09 से 13 दिसम्बर तक घर-घर जाकर पिलाई जाएगी पोलियो ड्रॉप
अभियान की सफलता के लिए तैयार करें बेहतर माइक्रो प्लान: जिलाधिकारी
सहारनपुर। जिलाधिकारी मनीष बंसल ने कहा कि 8 दिसंबर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय प्लस पोलियों टीकाकरण अभियान के सफल क्रियान्वयन में सभी अधिकारी अपनी सक्रिय सहभागिता निभाये। उन्होंने निर्देश दिये कि 09 दिसम्बर से 13 दिसम्बर तक घर-घर जाकर शत-प्रतिशत बच्चों का आच्छादन सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी मनीष बंसल आज यहां कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में आगामी 8 दिसम्बर से शुरू होने वाले पल्स पोलियों अभियान के सफल क्रियान्वयन के संबंध में आयोजित जिला टास्क फोर्स की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने निर्देश दिये कि जिले के चिह्नित हाइरिस्क एरिया, ईंट भट्टों, निर्माणाधीन कंस्ट्रक्शनसाइट के पोलियो टीकाकरण पर विशेष ध्यान दें और पोलियो बूथ पर अधिक से अधिक संख्या में बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने के विशेष प्रयास करें। मनीष बंसल ने कहा कि कोई भी बच्चा वैक्सीनेशन से वंचित नहीं रहे इसलिए शत-प्रतिशत टीकाकरण किया जाए। उन्होने निर्देश दिए कि शिक्षा विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग एवं पंचायती राज विभाग आपसी समन्वय स्थापित कर सुनिश्चित करे कि सभी बच्चों का वैक्सीनेशन हो जाए। इसके लिए एमओआईसी एक बेहतर माइक्रोप्लान तैयार करें। उन्होंने निर्देश दिए कि पल्स पोलियो अभियान के सफल क्रियान्वयन एवं अभियान में सक्रिय सहभागिता के लिए ग्राम प्रधानों का सहयोग लिया जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.प्रवीण कुमार, पीडी डीआरडीए प्रणय कृष्ण, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी श्रीमती पूजा शर्मा सहित समस्त एमओआईसी एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो