अवैध खनन एवं निर्माण और अतिक्रमण के विरूद्ध हो टीम बनाकर कार्यवाही
उद्घाटन एवं शिलान्यास कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों को करें आमंत्रित
नियमानुसार कालोनियां बनाने के लिए कोलोनाइजर को करें प्रोत्साहित
ओवरलोड करने वाले वाहनों पर सख्ती से की जाए कार्यवाही: सुनील शर्मा
सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के इलैक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के मंत्री तथा जनपद प्रभारी मंत्री सुनील कुमार शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत के तहत बेहतर कार्ययोजना बनाकर जनपद के 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिकों के अविलम्ब आयुष्मान कार्ड बनाए जाएं। उन्हांेने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की समस्त योजनाओं का लाभ पात्रों तक पंहुचाने में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए।
उत्तर प्रदेश के इलैक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के मंत्री तथा जनपद प्रभारी मंत्री सुनील कुमार शर्मा आज यहां सर्किट हाउस के सभागार मंें विकास कार्यो व कानून व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने निर्देश दिये कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत बनाए जा रहे आवासों के सर्वेयर की सूची सभी जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराई जाए। साथ ही सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी पात्र योजना के लाभ से वंचित न रहे। उन्हांेने ऑपरेशन कायाकल्प की समीक्षा करते हुए कहा कि प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों के लिए फर्नीचर सहित सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित की जाए। उन्होने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि जनपद में संचालित स्मार्ट क्लास का औचक निरीक्षण कर बच्चों से फीडबैक लिया जाए। उन्होने कहा कि जल्द ही जनपद के शेष विद्यालयों में भी स्मार्ट क्लासेस संचालित कराई जाएंगी। उन्होने निर्देश दिए कि जनपद में जितनी भी परियोजनाएं निर्माणाधीन है, उन्हें निर्धारित समय पर गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण किया जाए। उन्होंने पर्यटन विभाग को निर्देश दिए कि जनप्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित कर उनकी विधानसभाओं में निर्माणाधीन एवं शुरू होने वाले कार्यों की सूची उपलब्ध कराई जाए। साथ ही सुनिश्चित करें कि उद्घाटन एवं शिलान्यास के समय जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाए एवं शिलापट्ट पर उनका नाम अंकित कराया जाए।
मंत्री श्री शर्मा ने अवैध कालोनियों के विरूद्ध कार्यवाही की जानकारी प्राप्त करने के बाद निर्देश दिए कि अवैध कालोनियों पर सख्त कार्यवाही की जाए। यह भी ध्यान रखा जाए कि किसी जनपदवासी को अनावश्यक रूप से परेशान न किया जाए। उन्होंने कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि नशे के विरूद्ध अभियान चलाकर सख्त कार्यवाही करें तथा सीमावर्ती जनपद होने के नाते आबकारी विभाग सजग रहते हुए अवैध एवं कच्ची शराब पर पूर्ण रोक लगाए। उन्होने निर्देश दिए कि नशे के कारोबारियों के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए।
जिलाधिकारी मनीष बंसल ने अतिक्रमण के विरूद्ध चलाए गये अभियान के बारे में प्रभारी मंत्री को अवगत कराया। उन्हांेने ओवरलोड एवं अवैध खनन करने वाले वाहनों के विरूद्ध की गई प्रवर्तन की कार्यवाही के बारे में भी बताते हुए कहा कि घण्टाघर से नेहरू मार्किट, शहीद गंज, पुल दालमण्डी, जामा मस्जिद एवं अनुपम स्वीट से हसनपुर चुंगी तक अतिक्रमण हटा दिया गया है। जाम की समस्या के निस्तारण के लिए 13 मार्गों का चिन्हीकरण कर ई-रिक्शा वाहनों को अलग-अलग रंग देकर उनके मार्गों का निर्धारण किया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने जनपद में पुलिस द्वारा हत्या, लूट, डकैती, फिरौती हेतु अपहरण, नकबजनी, महिला अपराध, बलात्कार, शीलभंग, महिला अपहरण, एससी एसटी उत्पीडन, गुण्डा एवं गैंगस्टर अधिनियम, आबकारी, गोवध और एनडीपीएस के अन्तर्गत की गयी कार्यवाही से अवगत कराया। इस अवसर पर राज्यमंत्री लोनिवि ब्रजेश सिंह, विधायक नकुड मुकेश चौधरी, विधायक गंगोह किरत सिंह, मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रजनीश कुमार मिश्र, सिटी मजिस्ट्रेट गजेन्द्र कुमार, पीडी डीआरडीए प्रणय कृष्ण सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो