सहारनपुर। भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रभारी देवेन्द्र कुमार शर्मा ने कहा कि भाजपा के संगठन चुनाव में समर्पित निष्ठावान व सक्रिय सदस्य को ही मण्डल अध्यक्ष बनाया जायेगा।
जिला प्रभारी देवेन्द्र कुमार शर्मा आज यहां भाजपा जिला कार्यालय पर आयोजित कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा में जो मण्डल अध्यक्ष बनना चाहता है, वह पार्टी के प्रति निष्ठावान हो तथा कोई आपराधिक किस्म का व्यक्ति न हो। उन्होंने कहा कि इस बार 35 से 45 वर्ष के आयु के व्यक्तियों को ही मण्डल अध्यक्ष बनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि पार्टी के सक्रिय सदस्य व सर्व समाज को साथ लेकर आगे बढ़ने वाले व्यक्ति को ही प्राथमिकता दी जायेगी। कार्यशाला को संसदीय कार्य व औद्योगिक विकास राज्य मंत्री जसवंत सैनी, रामपुर मनिहारान विधायक देवेंद्र निम, नकुड़ विधायक मुकेश चौधरी, जिलाध्यक्ष डॉ.महेन्द्र सैनी, पूर्व विधायक बेहट नरेश सैनी, पूर्व जिला अध्यक्ष मनवीर पुंडीर, विजेंद्र कश्यप समेत भारी संख्या में जिला कमेटी के पदाधिकारी मौजूद रहे।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो