आचार संहिता समाप्त होने के बाद फिर से शुरु हुआ जनसुनवाई कार्यक्रम
सहारनपुर। चुनाव आचार संहिता समाप्त होने के बाद जनसुनवाई कार्यक्रम फिर से शुरु हो गया है। आज नगर निगम में पहली जनसुनवाई हुई। जनसुनवाई में सफाई व लाईट सम्बंधी सात शिकायतें आई जिनमें से चार शिकायतों का तत्काल निस्तारण कराया गया। जबकि शहर के विभिन्न क्षेत्रों में रहने वाले 9 लोगों ने नाला -नाली व सड़क आदि बनवाने की मांग की। अपर नगरायुक्त ने सम्बंधित अधिकारियों को स्थलीय निरीक्षण कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
नगर निगम में जनसुनवाई के दौरान तीन शिकायतें सफाई सम्बंधी आयी जिनका तुरंत निस्तारण कराया गया। इसके अलावा वार्ड संख्या 9 मनोहरपुर के बलेन्द्र सैनी ने आईटीसी दिल्ली रोड पर स्ट्रीट लाइट की तार ठीक कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया जिस पर अपर नगरायुक्त राजेश यादव ने विद्युत विभाग को आदेश देकर तुरंत समस्या का निस्तारण कराया। इसी वार्ड के सांवलपुर नवादा निवासी रामकुमार उपाध्याय ने अपने गांव के नाले की साफ सफाई कराने, वार्ड 4 सर्वाेदय विहार आईटीसी रोड निवासी जयवीर सिंह ने नाली की सफाई कराने तथा वार्ड संख्या 18 राधा कृष्ण कॉलोनी निवासी दीपक ने कॉलोनी की नालियों की सफाई कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। जिस पर तुरंत कार्रवाई कराते हुए नालियों की साफ-सफाई करा दी गयी।
वार्ड संख्या तीन मक्खन नगर निवासी रामदास गौतम ने कॉलोनी की छोटी लाइन में स्ट्रीट लाईट लगवाने, वार्ड संख्या 21 शिवमंदिर पेपर मिल रोड निवासी ऋषिपाल ने मंदिर वाली गली में लाईट लगवाने की मांग की। जिस पर अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान स्टॉक में लाईट उपलब्ध नहीं है, क्रय किये जाने के बाद लाईट लगवा दी जायेगी। इसके अलावा वार्ड 9 के रामकुमार उपाध्याय ने सांवलपुर नवादा में सरकारी हैंडपम्प लगवाये जाने की मांग की। जिस पर अधिकारियों ने बताया कि रिबोर की टेण्डर प्रक्रिया पूरी होने के बाद रिबोर करा दिया जायेगा। इसके अलावा 9 अन्य लोगांे ने सड़क, नाली-नाला निर्माण व नाले पर स्लैप रखवाने आदि की मांग की। वार्ड 8 चकदेवली के श्यामलाल ने सरकारी नल उखड़वाने तथा वार्ड 4 आईटीसी रोड के राजकुमार ने ओजपुरा नवीन नगर के शमशान में मिट्टी भराव कराने की मांग की। अपर नगरायुक्त ने उक्त के सम्बंध में सम्बंधित अधिकारियों को स्थलीय निरीक्षण कर कार्रवाई के निर्देश दिए। जनसुनवाई में अपर नगरायुक्त राजेश यादव के अलावा अपर नगरायुक्त एस के तिवारी व मृत्युंजय सहित सभी विभागों के अधिकारी शामिल रहे।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार/कुमार योगेश (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो