सहारनपुर। थाना जनकपुरी पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर को दबोचकर उसके कब्जे से चोरी की बाईक बरामद कर ली। पुलिस ने आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया।
थाना जनकपुरी प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत् 3 दिसम्बर को वादी विशाल पुत्र जयपाल निवासी बचीटी थाना देवबंन्द हाल निवासी पुष्पांजली विहार थाना जनकपुरी की तहरीर पर अज्ञात चोर के खिलाफ वादी की बाईक चोरी कर ले जाने के संबंध मंे थाना जनकपुरी पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। उन्होंने बताया कि महिला उपनिरीक्षक सुमन चाहर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जमालपुर पुलिया के पास से एक शातिर वाहन चोर नितिन पुत्र विनोद निवासी पुष्पांजली विहार थाना जनकपुरी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी की बाईक बरामद कर उसका चालान काटकर जेल भेज दिया।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो