सहारनपुर। पैरा ताईक्ंवाडो एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित पैरा ताईक्ंवाडो नेशनल रेफरी सेमिनार में ओनक्ष ताईक्ंवाडो एकेडमी के कोच सत्येंद्र सिंह ने सेमिनार पास कर नेशनल रेफरी बनने का गौरव हासिल कर एकेडमी को गौरवान्वित किया।
डॉ.भीमराव अंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय सेमिनार में पैरा ताईक्ंवाडो खेल के प्रशिक्षक सत्येन्द्र सिंह के नेशनल रेफरी बनने पर हर्ष व्यक्त किया गया। ताईक्ंवाडो कोच सतेंद्र सिंह ने कहा कि उनका सपना पैरा ओलंपिक गेम्स मे रेफरी चैम्पियनशिप बनकर देश का नाम रोशन करने का है। उन्होने कहा कि पैरा ताईक्ंवाडो एसोसिएशन द्वारा देश मे पैरा ताईक्ंवाडो खेल काफी राज्यो मे खिलाडियो द्वारा खेला जा रहा है। राष्ट्रीय से लेकर अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओ मे देश के पैरा ताईक्ंवाडो खिलाडी प्रतिभाग कर मैडल जीतकर अपने खेल का शानदार प्रदर्शन कर रहे है। राष्ट्रीय सेमिनार पास कर पैरा ताईक्ंवाडो खेल का नेशनल रेफरी बनने पर ताईक्ंवडो कोच सतेंद्र सिंह ने अन्तर्राष्ट्रीय ताईक्ंवाडो रेफरी ए.टी राजीव व पैरा ताईक्ंवाडो एसोसिएशन के महासचिव सुखदेव राज, टेक्निकल डायरेक्टर स्वराज सिंह समेत अन्य पदाधिकारियो का आभार व्यक्त किया। नेशनल रेफरी बनने पर ताईक्ंवडो कोच सतेंदर सिंह को मनोज प्रजापति, अजय कश्यप, लखन कुमार समेत ओनक्ष ताईक्ंवाडो एकेडमी के खिलाडियो ने शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार/कुमार योगेश (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो