सहारनपुर। जिलाधिकारी मनीष बंसल ने निर्देश दिए कि शासन की मंशा के अनुरूप उपभोक्ताओं को रोस्टर के अनुसार निर्बाध विद्युत की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।
जिलाधिकारी मनीष बंसल आज कलेक्ट्रेट सभागार में जनपदवासियों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति उपलब्ध कराने के लिए विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। उन्होने कहा कि विद्युत आपूर्ति में बाधा न आए उसके दृष्टिगत पहले से ही तैयारियां पूर्ण की जाएं। जिन स्थानों पर विद्युत आपूर्ति किसी कारणवश बाधित हो उसकी जानकारी आमजनों के बीच में पहले से ही दे दी जाए। सभी विद्युत स्टेशनों पर आकस्मिक स्थितियों के लिए बेहतर कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। मनीष बंसल ने विभाग के उच्चाधिकारियों को कर्मचारियांे का मनोबल बढाते हुए बेहतर समन्वय करने के निर्देश दिए। बेहतर कार्य करने वाले कर्मचारियों को समय-समय पर पुरस्कृत भी किया जाए। इस अवसर पर एसपी देहात सागर जैन, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ. अर्चना द्विवेदी, चीफ इंजीनियर एसके अग्रवाल, सिटी मजिस्ट्रेट गजेन्द्र कुमार, एक्सईन, एई, जेई उपस्थित रहे।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो