सहारनपुर। थाना चिलकाना पुलिस ने हत्या के मुकदमें में वांछित चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने दबोचे गये आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया है।
थाना चिलकाना प्रभारी कपिल देव ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत् 31 जुलाई को वादी परवेज पुत्र अली निवासी ग्राम सड़क कातला खुर्द थाना चिलकाना की तहरीर पर आरोपियों अजीम पुत्र जब्बार, सायरा पत्नी जब्बार, जब्बार पुत्र अज्ञात, नरगीस पुत्री जब्बार (ननद), सदफ पुत्री जब्बार ननद व सावेज पुत्र जब्बार समस्त निवासीगण भोजपुर तंगा थाना चिलकाना के खिलाफ वादी की पुत्री के साथ मारपीट करने, अतिरिक्त दहेज की मांग करने व पुत्री की हत्या कर देने के सम्बन्ध में थाना चिलकाना पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। श्री देव ने बताया कि आज उनके व उपनिरीक्षक करन नागर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ग्राम भोजपुर तगा से दहेज हत्या के मुकदमें में वांछित आरोपी अजीम को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो