सहारनपुर। तम्बाकू मुक्त शिक्षण संस्थान के तत्वावधान में आयोजित शिक्षा विभाग की एक दिवसीय कार्यशाला में प्रधानाचार्याे व अध्यापकों को ऑडिया तथा विज्युवल के माध्यम से विद्यालयों में तम्बाकू मुक्त शिक्षण संस्थान के मानको एंव तम्बाकू उत्पादों के उपभोग से होने वाले दुष्परिणामांे के सम्बन्ध के बारे में जानकारी दी गयी।
राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत मुख्य चिकित्साधिकारी डा.प्रवीण कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक हर्षदेव स्वामी एवं तम्बाकू नियंत्रण की नोडल अधिकारी श्रीमति शिवांका गौड द्वारा जनपद के राजकीय, राजकीय पोषित विद्यालयों के प्रधानाचार्याे व अध्यापकों का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में जिला तम्बाकू नियन्त्रण के जिला सलाहकार मुदस्सर अली ने सभी प्रधानाचार्याे व अध्यापकों को ऑडिया तथा विज्युवल के माध्यम से विद्यालयों में तम्बाकू मुक्त शिक्षण संस्थान के मानको एंव तम्बाकू उत्पादो के उपभोग से होने वाले दुष्परिणामो के सम्बन्ध के बारे में जानकारी दी गयी और शिक्षण संस्थानो के विद्यार्थियो को जागरूक करने के लिए सभी को प्रशिक्षित किया। उन्होंने जानकारी दी कि शिक्षण संस्थनों के 100 मीटर के दायरे में तम्बाकू उत्पादो का विक्रय करने वाले विक्रेताओ पर कानूनी कार्यवाही की जाती है। समस्त विद्यालयो द्वारा मानकों को पूरा कर अपने विद्यालयो को तम्बाकू मुक्त शिक्षण संस्थान घोषित करने के लिए घोषणा पत्र प्रेषित किया जायेगा। कार्यशाला में तम्बाकू नियन्त्रण प्रकोष्ठ से साइक्लोजिस्ट डॉ.बुशरा अन्सारी, सोशल वर्कर श्रीमती कविता कुमारी और डीईओ अंकुर शर्मा आदि उपस्थित रहे।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो