
कुर्बानी के बाद अवशेषों का समुचित निपटान किया जाए, प्रतिबन्धित जानवरों की कुर्बानी न दी जाए
सहारनपुर। जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चन्द्र ने कहा कि नमाज नियत स्थानों पर ही अदा की जाए, सार्वजनिक स्थानों पर न हो। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि हम सभी को हर-हालत में कानून का पालन करना है कोई नई परम्परा शुरू न करें। उन्होने कहा कि कुर्बानी के बाद अवशेष सार्वजनिक स्थानों पर इधर-उधर न फेंके। नगर निगम द्वारा अवशेष को ले जाने के लिए स्थान निर्धारित किये गये है, ढ़ककर ही ले जाया जाए। उन्होंने नगर निगम को पानी की बेहतर आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में आगामी ईद-उल-अजहा के पर्व के दृष्टिगत शांति समिति एवं कानून व्यवस्था की बैठक लेते हुए जिला मजिस्टेªट डॉ.दिनेश चन्द्र एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ.विपिन ताडा ने कहा कि व्यवस्था बनाना प्रशासन का काम है लेकिन उसमें सहयोग करना और साफ-सफाई बनाए रखना भी आपकी जिम्मेदारी है। स्थानीय तहसील प्रशासन को पूरी सावधानी एवं सतर्कता बरतनी होगी। उन्होंने कहा कि प्रतिबन्धित जानवरों की कुर्बानी न दी जाए। उन्होंने नगर निगम समेत समस्त ईओ एवं एसडीएम को निर्देशित किया कि साफ-सफाई एवं पानी की समुचित व्यवस्था रखी जाए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ.विपिन ताडा ने कहा कि माहौल खराब करने की कोशिश करने वाले अराजक तत्वों के साथ पूरी कठोरता बरती जाएगी। उन्होने कहा कि त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था रहेगी। सभी एसडीएम एवं सीओ अपने-अपने क्षेत्रों में संभ्रांत नागरिकों के साथ शांति समिति की बैठक कर लें। समाज के संभ्रान्त नागरिकों ने जिला प्रशासन को आश्वस्त कराया कि त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने में सभी का पूर्ण सहयोग रहेगा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ.अर्चना द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रजनीश कुमार मिश्र, एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक, एसपी देहात सागर जैन, सिटी मजिस्ट्रेट गजेन्द्र कुमार, अपर नगर आयुक्त एसके तिवारी, एसपी यातायात सिद्धार्थ वर्मा, जयनाथ शर्मा, मौलवी फरीद, शाहिद जुबैरी, राजेश जैन, ब्रित चावला, शीतल टण्डन, मौलाना साजिद, सरदार दलजीत सिंह, पार्षद मंसूद बदर, वीरेन्द्र ठाकुर सहित समस्त एसडीएम, ईओ एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार/कुमार योगेश (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो