सहारनपुर। उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन से जुड़े रेल कर्मियों ने रेलवे यूनियन के चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
रेलवे यूनियन के चुनाव में आज माल गोदाम रोड व खलासी लाइन स्थित रेलवे इंस्टिट्यूट को मतदान केन्द्र बनाया गया था। जहां सभी रेल कर्मचारियों, यूआरएमयू, एनआरएमयू के पदाधिकारियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। यूआरएमयू के रंजय सिंह ने बताया कि यदि हमारी यूनियन जीतती है तो हम सभी कर्मचारियों की मांग पूरी करवायेंगे और पेंशन व कर्मचारियों को अन्य सुविधाओं को लेकर बात रखेंगे और मांग पूरी करने पर जोर देंगे उन्होंने सभी से यूआरएमयू के पक्ष में वोट करने की अपील की। वहीं दूसरी ओर उपेंद्र गुप्ता ने यूआरएमयू के प्रत्याशी को भारी मतों से जीताने की अपील की। उन्होंने कहा कि सभी यूनियन से जुड़े लोग व अन्य कर्मचारी भारी मतों से यूआरएमयू के प्रत्याशी को जिताएं, जिससे कि हम अपनी मांगे सरकार से पूरी करा सकें। मतदान के दौरान भारी तादाद में पुलिस कर्मी मौजूद रहे तथा सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए थे, जिससे कि कोई फर्जी मत का प्रयोग ना कर सके। इस अवसर पर विजय कुमार, नरेंद्र कुमार, अभिषेक सिंह, रामप्रीत, सुभाष त्यागी, उपेंद्र गुप्ता, बाबूराम, रविंद्र गुर्जर, संजय सिंह, शमशाद, सुरेंद्र, ताराचंद, सैनपाल, विकास, राजेश, पंकज आदि मौजूद रहे।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो