सहारनपुर। मां शाकंभरी विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स ट्रायल में विभिन्न कॉलेजों के विद्यार्थियों ने जमकर पसीना बहाया।
डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्पोर्टस स्टेडियम में आयोजित ट्रायल का उद्घाटन विश्वविद्यालय के वित्त अधिकारी सिद्धार्थ शंकर त्रिपाठी ने सभी खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया। उन्होंने कहा कि हमारी इस युवावस्था में विश्वविद्यालय के सीमित संसाधनों में कोशिश रहती है कि खिलाड़ियों को अच्छे से अच्छा उपकरण उपलब्ध करा पाए, जिससे कि बच्चे और अच्छा परफॉर्मेंस दे पाए। जैन कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य प्रोफेसर हरिओम गुप्ता तथा विश्वविद्यालय के उप कुलसचिव कमल किशन ने कहा कि सभी खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलते हुए अपने विश्वविद्यालय का नाम रोशन करना चाहिए। ट्रायल के दौरान 1500 मीटर रेस में श्री राम कॉलेज के विपिन कुमार, दून कॉलेज के अक्षय चंदेल तथा महाराज सिंह कॉलेज के शुभम ने अच्छा प्रदर्शन किया। महिला वर्ग में श्री राम कॉलेज मुजफ्फरनगर की काजल तथा एसडी कॉलेज मुजफ्फरनगर की शिवानी गोस्वामी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। जैवलिन थ्रो में महिला वर्ग में दून कॉलेज की स्वाति प्रजापति तथा एसडी कॉलेज मुजफ्फरनगर की किट्टू तथा 5000 मीटर बालक वर्ग में आशाराम कॉलेज के अनुज राणा तथा आईएमटी कोटा के अनिकेत ने अच्छा प्रदर्शन किया। बालिका वर्ग में एचडी कॉलेज मुजफ्फरनगर की शिवानी गोस्वामी तथा श्री राम कॉलेज मुजफ्फरनगर की शब्बू खातून ने अच्छा प्रदर्शन किया। 3000 मी स्टेपल चेज में एसडी कॉलेज की अभिषेक तथा आईएमटी के अनुज धीमान ने अच्छा प्रदर्शन किया। 400 मीटर रेस बालक वर्ग में श्री राम कॉलेज मुजफ्फरनगर के विनीत यादव तथा एसडी कॉलेज मुजफ्फरनगर के आयुष पलिया ने अच्छा प्रदर्शन किया। निर्णायक मंडल में भूपेंद्र सिंह, लाल धर्मेंद्र प्रताप शामिल रहे। इस दौरान ईश्वर पाल सिंह, यशपाल पुंडीर, विवेक मैथ्यूज, पॉपीन कुमार, सुश्री अंजली शर्मा, शेखर राणा, रोहित पुंडीर, मनीष कुमार, योगाचार्य भीम, महाराज सिंह कॉलेज के डॉक्टर नीतू कुमार, मुन्नालाल कॉलेज के दीक्षा तथा श्रीमती शिखा चौहान, भूपेंद्र समेत चयन प्रतियोगिता के संयोजक प्रोफेसर प्रवीण कादियान, रविकांत धीमान आदि मौजूद रहे।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो