सहारनपुर। ई-रिक्शा से बैटरी चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए थाना कोतवाली सदर बाजार पुलिस ने दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने चोरों के कब्जे से 4 चोरी के बैटरे बरामद किये है।
विदित हो कि 12 जून को सचिन जैन पुत्र विपिन जैन निवासी न्यू आवास विकास कालोनी ने अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसकी ई-रिक्शा से बैटरी चोरी करने के सम्बन्ध में थाने पर मुकदमा पंजीकृत कराया था। कोतवाली सदर बाजार के प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार त्यागी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने विवेचना से प्रकाश में आये अभियुक्त अजय कुमार पुत्र महावीर निवासी आशीर्वाद विहार कालोनी थाना सदर बाजार व सलमान पुत्र लईक उर्फ छन्नू निवासी देहरादून चौक खानआलमपुरा लाला का बाग थाना जनकपुरी को मुखबिर की सूचना पर आज पाईन हॉल स्कूल के सामने से गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से 04 ई-रिक्शा बैटरे बरामद हुए। आरोपियों के विरूद्ध मुकदमें में धारा 411 भादवि की वृद्धि की गयी। गिरफ्तार अभियुक्त अजय ने पूछताछ में बताया कि उसने 9 जून की रात्रि में आवास विकास कालोनी में खडे ई-रिक्शा से चार बैटरे चोरी कर लिये थे। जिसे वह गाडी की डिग्गी में डालकर ले गया था। यह गाडी उसके पडौसी की है, उसी से मजबूरी बताकर मांगकर लाया था। चोरी किए हुए बैटरों में से 02 बैटरे उसने सलमान को बेच दिए थे। अभियुक्त सलमान ने पूछताछ में बताया कि वह लालच में आ गया था। उसने इससे दो बैटरे खरीद लिये थे। जो पुलिस ने उसकी दुकान से बरामद कर लिये है। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक शशांक गिरि, हैड कांस्टेबल सचिन व कांस्टेबल रोहित शामिल रहे।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार/कुमार योगेश (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो