सहारनपुर। थाना कोतवाली नकुड़ पुलिस ने दुकान में हुयी चोरी की घटना का खुलासा करते हुए एक नकबजन को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने दबोचे गये आरोपी की निशानदेही पर दो 02 इनवेटर बरामद कर उसका चालान काटकर जेल भेज दिया है।
कोतवाली नकुड़ प्रभारी अविनाश गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत् 10 अक्टूबर को वादी सचिन कुमार पुत्र ओम कुमार निवासी ग्राम नगला माफी थाना नकुड़ की तहरीर पर अज्ञात चोर के खिलाफ ग्राम खेड़ा अफगान बस स्टैण्ड के पास स्थित बैटरी इन्वर्टर की दुकान से इन्वर्टर चोरी कर ले जाने के संबंध में थाना नकुड़ पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। उन्होंने बताया कि विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में आरोपी निशान्त पुत्र धर्मेन्द्र उर्फ धरेन्द्र सिंह निवासी ग्राम रनियाला दयालपुर थाना नकुड़ व वसीम पुत्र असगर निवासी ग्राम सिरसला थाना नकुड़ के नाम प्रकाश में आये थे। जिसमें आरोपी निशान्त को विगत् 22 अक्टूबर को चोरी के तीन इनवेटर बरामद कर जेल भेजा जा चुका है। उन्होंने बताया कि आज उनके व उपनिरीक्षक आजाद सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम नल्हेड़ा के पास स्थित गन्ने के सैन्टर से एक अन्य आरोपी वसीम को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दबोचे गये आरोपी की निशानदेही पर चोरी के 02 इनवेटर बरामद कर उसका चालान काटकर जेल भेज दिया।
ब्यूरों रिपोर्टः अच्छेलाल (चंडीगढ)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो