सहारनपुर। थाना जनकपुरी पुलिस ने फर्जी जमानत लेने वाले 06 शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर उनका चालान काटकर जेल भेज दिया।
थाना जनकपुरी प्रभारी सुनील शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत् 17 फरवरी वादी राजीव भल्ला पुत्र स्व. सुदर्शन कुमार भल्ला निवासी गोविन्द बिहार निकट रोज पब्लिक स्कूल जनता रोड थाना जनकपुरी की तहरीपर आरोपियों दीपिका शर्मा पुत्री ओमकिशन शर्मा, विशाल शर्मा पुत्र ओम किशन शर्मा, सुमन शर्मा पत्नि नरेश शर्मा, नरेश शर्मा पुत्र स्वर्णजीत शर्मा, शिवाली पत्नि करणदीप शर्मा, करणदीप शर्मा पुत्र अशोक शर्मा निवासीगण अमृतसर (पंजाब), राजबल पुत्र कर्म सिंह, बालेन्द्र पुत्र जगपाल सिंह, ओमकैलाश पुत्र मोल्हू, राजपाल पुत्र संघवा उर्फ साधू, अरविन्द पुत्र ब्रिम सिंह, आजाद पुत्र बूलरचन्द निवासीगण ग्राम कपासा थाना नागल, संजय पुत्र भूषण लाल, राकेश पुत्र चतरू निवासीगण ग्राम तल्हेडी बुजुर्ग व मानकी थाना देवबन्द व शहजाद अहमद अधिवक्ता कचहरी परिसर द्वारा गलत तरीके से पेशेवर जमानतियो के साथ जमानत कागजात व बेल बाण्ड सक्षम न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने के सम्बन्ध में दाखिल किया गया। दाखिल प्रार्थना पत्र के आधार पर धारा 420/120 बी भादवि पंजीकृत किया गया। श्री शर्मा ने बताया कि आज उनके व उपनिरीक्षक चन्द्रपाल सिंह के नेतृत्व मंे गठित पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर एसबीडी चौराहे से राजबल, बालेन्द्र, ओम कैलाश, राजपाल, अरविनद व आजाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सभी आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।
ब्यूरों रिपोर्टः अच्छेलाल (चंडीगढ)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो