सहारनपुर। थाना कोतवाली देवबन्द पुलिस ने सट्टा लगवाने वाले 02 शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 8800 रूपये की नकदी बरामद कर उनका चालान काटकर जेल भेज दिया।
थाना कोतवाली देवबंद प्रभारी सुनील नागर ने जानकारी देते हुए बताया कि आज उनके व उपनिरीक्षक संजय कुमार के नेतृत्व मंे पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर राधा बल्लभ मंन्दिर के पीछे से दो आरोपियों अर्जुन पुत्र सतपाल हरिजन निवासी ग्राम हासिमपुरा थाना देवबन्द व मधु पुत्र राधे श्याम निवासी मौ.कायस्थवाडा निकट राधा बल्लभ मंन्दिर कस्बा व थाना देवबन्द को 8800 रूपये की नगदी के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।
ब्यूरों रिपोर्टः अच्छेलाल (चंडीगढ)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो