सहारनपुर। आरक्षण बचाओं संघर्ष समिति, डेमोक्रेटिक सोशलिस्ट व सेक्युलर समाज समिति के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष इं.आर.पी. सिंह ने कहा कि अधिकारों की गारंटी देने वाला हमारा संविधान व लोकतंत्र खतरे में है, जिसके च लते वंचित, पिछडंे़ व अल्पसख्यक वर्गाे के अधिकार भी सुरक्षित नहीं है।
इं.आरपी सिंह आज यहां देहरादून रोड स्थित संत गुरू रविदास छात्रावास में आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वर्तमान माहौल में आपसी भाईचारा समाप्त हो रहा है। इसलिए हमें बाबा साहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर द्वारा रचित संविधान की रक्षा करने के लिए आगे आने की आवश्यकता है। उन्होंने आगामी 10 जनवरी को होने वाले महासम्मेलन में भारी भीड़ जुटाने की अपील की। समिति के जिलाध्यक्ष साधूराम अम्बेडकर ने कहा कि वर्तमान मुख्यमंत्री व केन्द्र की सरकार ने बहुत से विभागों का प्राइवेटेशन कर सरकारी सम्पत्ति को बेच डाला है। उन्होंने कहा कि संविधान दिवस पर किये गये कार्यक्रम मंे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाबा साहेब की फोटो नीचे व अपनी फोटो ऊपर लगवाकर समाज को नीचा दिखाने का काम किया है, जिसे समाज बर्दाश्त नहीं करेंगा। इस दौरान वक्ताओं ने मण्डलीय एवं तीनों जनपद मुजफफरनगर, शामली, सहारनपुर के पदाधिकारियो से 10 जनवरी को आहूत महासम्मेलन को सफल बनाने को लेकर विस्तार से चर्चा की। इस अवसर पर इसम सिंह, राजेश बाटला, नाथीराम, जिला अध्यक्ष मु.नगर शीतल प्रसाद जिला शामली व सैकडंों कार्यकर्ता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
ब्यूरों रिपोर्टः अच्छेलाल (चंडीगढ)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो