सहारनपुर। ऑल इंडिया पंजाब नेशनल बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित द्वितीय मंडल स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट में टीम शस्त्रा वारियर्स ने विजेता व टीम सर्किल आफिस लीजेंड्स ने उपविजेता ट्राफी पर अपना कब्जा जमा लिया।
जेवी जैन कॉलेज के मैदान पर आयोजित द्वितीय मण्डल स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट में चार टीमों सर्किल ऑफिस लीजेंडस, एमसीसी एचीवर्स सीएसी चैलेंजर्स व शस्त्रा वारियर्स ने प्रतिभाग किया। टूर्नामेंट में शस्त्रा वारियर्स ने विजेता व टीम सर्किट आफिस लीजेंड्स ने उपविजेता ट्राफी पर अपना कब्जा जमाया। टूर्नामंेट में मैन ऑफ दि सीरीज शिवम, बैस्ट कैच तुबाट रावन, बैस्ट बॉलर एवं उत्तम कमेंट्री के लिये संतोष नोटियाल को सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि पंजाब नेशनल बैंक के सहारनपुर मण्डल प्रमुख ललित भाटिया ने विजेता व उपविजेता टीमांे के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया तथा इसी उत्साह के साथ बैंक के लक्ष्यों की प्राप्ति में भी सहयोग करने की अपील की।ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कन्फेडरेशन के उपाध्यक्ष एवं एआईपीनबीओए के डीजीएस अतुल कुमार श्रीवास्तव, एआईपीएनबीओए के मेरठ जोन के एजीएस गौरव किशोर, पंजाब नैशनल बैंक के एमसीसी के प्रमुख नीलेश, अशोक कुमार, संजीव अग्रवाल, आलोक कुमार जादौन, राजेश कुमार शर्मा, अरविन्द कुमार, अभिषेक प्रताप, रतीराम गौतम, आशीष कुमार, सचिन आहूजा, सुशांत सिंह चौधरी, सुशील कुमार शर्मा, पुरुषोत्तम दास, राजेश कुमार, विनेश गुसाई, सूर्यकांत, अभिजीत, विकास ठाकुर, विकास कुमार, संदीप कुमार वर्मा, शशांक मणि, अनिरूद्ध कुमार, सिद्धार्थ कौशल, अमित कुमार, मोहित कुमार मनीष कुमार, शशांक नाहर, अंकित सिंघल, मानसी भारद्वाज, विशाखा गुप्ता, रमा देशवाल आदि मौजूद रहे।
ब्यूरों रिपोर्टः अच्छेलाल (चंडीगढ)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो