सहारनपुर। गंगोह कोेतवाली क्षेत्रार्न्तगत गांव दुधला स्थित देशी शराब के ठेके की दीवार फाड़कर चोर 80 पेटी शराब और गल्ले में रखी 22 हजार रुपए की नगदी चुरा ले गये। ठेकेदार ने कोतवाली में तहरीर देकर चोरी का खुलासा करने की मांग की हैं।गांव दुधला के बस स्टैंड पर मंजू देवी निवासी सालियर की शराब की लाईसेंसी दुकान है। ठेकेदार मंजू देवी के पति प्रदीप कुमार ने कोेतवाली में दी गई तहरीर में कहा है कि गांव दुधला में मछरौली निवासी देवी सिंह की किराये की दुकान में उसने शराब की दुकान खोल रखी है। उसकी दुकान की दीवार फाडकर चोर उसमें रखी 80 पेटी देशी शराब व गल्ले में रखे 22 हजार रुपए चोरी कर ले गये। सुबह सेल्समेन के आने पर चोरी की जानकारी मिली। प्रदीप कुमार ने लगभग 3 लाख रुपए के नुक्सान की बात कही है। तहरीर मिलने पर पुलिस ने मौके पर जाकर घटना की जानकारी लेकर जांच शुरु कर दी है। कोतवाली प्रभारी रोजन्त त्यागी ने बताया कि चोरी की घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर जाकर जांच शुरू कर दी है। जल्द ही खुलासा भी होगा।
ब्यूरों रिपोर्टः अच्छेलाल (चंडीगढ)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो