सहारनपुर। जिला व महानगर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद श्रीमती सोनिया गांधी का जन्म दिवस सामाजिक सद्भावना दिवस के रूप में मनाया जाएगा।
पूर्व विधायक सुरेंद्र कपिल, जिला अध्यक्ष संदीप सिंह राणा ने महानगर कांग्रेस कार्यालय पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष व पूर्व मंत्री अजय राय के निर्देशानुसार जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर आयोजित किया जायेगा, जिसमें जिला एवं महानगर कांग्रेस व समस्त फ्रंटल संगठनों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता रक्तदान करेंगे। पूर्व विधायक सुरेंद्र कपिल एवं जिलाध्यक्ष संदीप सिंह राणा ने कहा कि कांग्रेस देश व प्रदेश में आपसी भाईचारे व सांप्रदायिक सौहार्द की रक्षा के लिए कटिबंध हैं और इसी की मजबूती के लिए जनहित में इस रक्तदान शिविर का आयोजन कर रहे हैं। महानगर कांग्रेस अध्यक्ष वरुण शर्मा ने कहा कि भाजपा भारत के लोकतांत्रिक और सेकुलर चरित्र को खत्म करना चाहती हैं जो कांग्रेस किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी। वार्ता में प्रवक्ता गणेश दत्त शर्मा, पीसीसी अक्षय चौधरी, धर्मपाल जोशी, पूर्व पार्षद सरदार चंद्रजीत सिंह निक्कू, युवा जिला अध्यक्ष गौरव वर्मा, सेवा दल जिला अध्यक्ष इमरान कुरेशी, बरकत अंसारी, नसीब सिंह, प्रभजीत सिंह मौजूद रहे।
ब्यूरों रिपोर्टः अच्छेलाल (चंडीगढ)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो