न्याय परिक्रमा, चंडीगढ़, ब्यूरो चीफ अच्छेलाल,
स्वर संगम एंटरटेनर्स वेलफेयर सोसाइटी, चण्डीगढ़ ने बंग भवन, सेक्टर 35 में सुर सम्राट किड्स ऑफ ट्राइसिटी गायन ऑडिशंस की मेजबानी की जिसमें क्षेत्र के बड़ी संख्या में युवा किशोर गायकों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला। अनुभवी जजों और संगीतकारों के विशेषज्ञ मार्गदर्शन में प्रतिभागियों ने अपने कौशल और रचनात्मकता का प्रदर्शन करते हुए विविध प्रकार के गीत प्रस्तुत किए। संस्था के अध्यक्ष चंचल सेनगुप्ता और सचिव आशीष डे ने कहा कि इस आयोजन के जरिए युवाओं की सांस्कृतिक और कलात्मक प्रतिभा को बढ़ावा मिलेगा। ये ऑडिशंस 10 से 18 वर्ष से कम आयु वर्ग के किशोरों के लिए हुए जबकि 18 वर्ष और उससे अधिक आयु वर्ग के वयस्कों के लिए रविवार, 15 दिसंबर को ऑडिशंस होंगे।
उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को प्रतिष्ठित जजों के एक पैनल के सामने संगीत के साथ लाइव परफॉरमेंस राउंड में प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा व शीर्ष तीन कलाकारों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान के लिए सम्मान प्राप्त करने के लिए चुना जाएगा। विजेताओं को टैगोर थिएटर में प्रसिद्ध गायकों के साथ प्रदर्शन करने का अवसर भी मिलेगा।
ब्यूरों रिपोर्टः अच्छेलाल (चंडीगढ)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो