पत्रकारों के खिलाफ़ पुलिस प्रशासन के रवैए से नाराज़ पत्रकार संगठन
सहारनपुर : ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की आपातकालीन बैठक मे संगठन के मंडल महामंत्री व पत्रकार आलोक अग्रवाल की गिरफ्तारी को लेकर जिला मुख्यालय सहारनपुर स्थित जिला कार्यालय में बैठक आयोजित की गयी। इस अवसर पर बैठक की अध्यक्षता कर रहे मंडल अध्यक्ष राजकुमार शर्मा और जिलाध्यक्ष आलोक तनेजा ने कहा कि आलोक अग्रवाल की गिरफ्तारी इस बात प्रतीक है की मामला स्थाई समिति में होने के बावजूद भी प्रशासन पत्रकार के किसी भी मामले को सहजता से नहीं सुलझाना चाहता । उन्होंने कहा कि संगठन के लोग अभी चन्द दिन पहले डीआईजी से मिले थे और महामंत्री आलोक अग्रवाल की सभी मामलों की जांच सही तरीके से कराने की मांग की गईं थी। लेकिन इस सब को नजर अंदाज कर सदर बाजार पुलिस थाना प्रभारी सूबे सिंह ने आनन फानन में पत्रकार आलोक अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया जो आश्चर्य जनक है । उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि सभी मीडियाकर्मी पत्रकार एक जुट होकर पत्रकारों के विरुद्ध होने वाली उत्पीड़न आत्मक कार्रवाई पर आवाज उठाएं ।बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रशासनिक महामंत्री नवाजिश खान और उपाध्यक्ष अनुज प्रताप सैनी ने कहा कि आलोक अग्रवाल की गिरफ्तारी गंभीर मुद्दा है इसके लिए हम सभी को एक जुट होकर आवाज उठानी पड़ेगी तभी हमारी बातों को गंभीरता के साथ शासन और प्रशासन ध्यान देगा। बैठक में तहसील बेहट अध्यक्ष एम.एस.हुसैन जैदी और सचिन चौधरी ने पत्रकारों पर फर्जी तरीके से दर्ज होने वाले मुकदमें और होने वाली कार्रवाई पर आश्चर्य जताते हुए कहा गया कि यूपी में योगी की सरकार में जिस तरह से पत्रकारों का उत्पीड़न हो रहा है उसे देखकर अचम्भा हो रहा है। बैठक में मौजूद पत्रकार अजमत अली,संजय चौधरी, श्रीकान्त शर्मा,प्रशान्त वर्मा, साबिर अली,गुलफाम अली, विपिन शर्मा,मुकेश शर्मा,मोनू कुमार, पुरुषोत्तम सैनी, नफीसुरहमान, सतीश आजाद, विनोद कुमार कश्यप,सुमित टपरानियां, अवनीश कुमार,इशम सिंह, फैय्याज अली, दिलशाद राणा, अक्षय सैनी, आयुष धनगर ने पत्रकार आलोक अग्रवाल की गिरफ्तारी पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की और इसे सोची समझी साज़िश बताया बैठक में सर्व सम्मत से निर्णय लिया गया कि आलोक अग्रवाल सहित तमाम पत्रकारों के बढ़ते उत्पीड़न खिलाफ एक बड़ा आंदोलन जनपद के सभी पत्रकार संगठनों एवं जनप्रतिनिधियों – व्यापार और सामाजिक संगठनों के साथ लेकर चलाया जाये – बैठक में 13 दिसंबर से मंडल स्तरीय शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन की रणनीति बनी है – जिसके लिए समिति का भी गठन किया गया बैठक का संचालन वेद प्रकाश पाण्डेय ने किया!
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो