पत्रकार उत्पीड़न ओर पत्रकारों के खिलाफ बिना राजपत्रित अधिकारी की जांच के होने वाले मुकदमो पर आंदोलित संगठन ने बनायी कमेटी-
पत्रकार उत्पीड़न के खिलाफ 13 दिसंबर को जिले भर के पत्रकार जिला मुख्यालय पर देंगे धरना भाजपा नेताओं और विपक्ष के साथ सामाजिक संगठनों से भी पत्रकारों ने मांगा समर्थन
सहारनपुर : ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन अब पत्रकारों के खिलाफ बढ़ती कार्रवाई के खिलाफ लामबंद हो रहा है – पत्रकार आलोक अग्रवाल की गिरफ्तारी – RTO कार्यालय की खबर चलाने को लेकर पत्रकारों से हुई अभद्रता- पत्रकार मोनू कुमार से विकास प्राधिकरण के जेई द्वारा की गयी मारपीट ओर मुकदमा दर्ज होने के बाद भी कोई कार्यवाही ना होने को लेकर बीते दिन हुई बैठक में दर्जनों पत्रकारों की मौजूदगी मे सर्व सम्मत से निर्णय लिया गया कि आगामी शुक्रवार यानि की 13 दिसम्बर को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के नेतृत्व में एक विशाल धरना और प्रदर्शन पत्रकार/मीडियाकर्मी की सुरक्षा को लेकर आयोजित किया जायेगा- इसकी तैयारियां को लेकर संगठन के जिलाध्यक्ष आलोक तनेजा की ओर से एक समिति बनायी गयी-जिसमें नवाजिश खान (न्यूज़ परिक्रमा- एनपीटीवी न्यूज़ )-संजय चौधरी (नेटवर्क 10) -विनोद कश्यप ( mh-1) सचिन चौधरी(BGT न्यूज़ )- अनुज प्रताप सैनी (GD News) – एस.एम.हुसैन जैदी (जनवाणी समाचार पत्र ) को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी गयी है प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए टीम के सदस्यों ने आज नगर मजिस्ट्रेट को धरने के संबंध मे पत्र देकर अवगत कराया और धरना स्थल हकीकत नगर ग्राउंड का भी निरीक्षण किया कार्यक्रम के संबंध में वरिष्ठ पत्रकार एवं ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष आलोक तनेजा ने जानकारी देते हुए बताया कि पत्रकार उत्पीड़न की बढ़ती घटनाओं को लेकर शुरुआत में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम रखा गया है जिसमें जनपद के सभी सत्ताधारी नेताओं से लेकर विपक्ष और सामाजिक कार्यकर्ताओं से भी समर्थन मांगा जा रहा है- धरना प्रदर्शन के दौरान आगामी रणनीति पर भी विचार किया जाएगा जिसमे प्रदेश भर में धरना प्रदर्शन हो और मुख्यमंत्री से मुलाकात के लिए कमेटी का भी गठन भी 13 दिसंबर को धरना स्थल पर ही की जाएगी!
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो