पुल जोगियान से दाल मण्डी तक चला अतिक्रमण हटाओ अभियान
निगम का अतिक्रमण हटाओ दस्ता देखते ही दुकानदारों में मचा हड़कम्प
सहारनपुर। नगर निगम ने आज पुल जोगियान से दाल मण्डी पुल तक नदी किनारे पटरी पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान सात दुकानदारों का सामान जब्त ट्रालियों में लादा गया लेकिन भविष्य में सामान सड़क पर न रखने के आश्वासन पर जुर्माना वसूल कर सामान लौटा दिया गया। इसके अलावा भी दर्जनों दुकानों का अतिक्रमण हटाया गया और पुलांे एवं सड़कों पर खड़ी रेहड़ियों को भी चेतावनी देते हुए हटाया गया।
नगरायुक्त संजय चौहान के निर्देश पर पूर्व घोषणा के मुताबिक आज दोपहर नगर निगम के अतिक्रमण हटाओ दस्ते ने अतिक्रमण प्रभारी सुधीर शर्मा के नेतृत्व में जैसे ही पुल जोगियान से अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरु किया, अतिक्रमणकारी दुकानदारों में हड़कंप मच गया। दुकानदारों ने आनन-फानन में सड़क पर रखा सामान उठाकर अपनी दुकान में फेंकना शुरु कर दिया। इस बीच सात दुकानदारों का सड़क पर रखा सामान निगम ने जब्त कर टैªक्टर ट्राली में रख लिया। बाद में दुकानदारो ने निगम अधिकारियों को आश्वस्त किया कि भविष्य में वे सड़क पर सामान नहीं रखेंगे। इस आश्वासन पर दुकानदारों का सामान वापिस कर सात दुकानदारों से साढे़ चार हजार रुपया जुर्माना वसूला गया। निगम अधिकारियों ने दुकानदारों को चेतावनी दी कि यदि भविष्य में सड़क पर सामान पाया गया तो सामान जब्त कर दोगुणा जुर्माना लगाया जायेगा। इसके अलावा दर्जनों दुकानदारों का अतिक्रमण तथा पुलों पर खड़ी रेहड़ियों को भी हटाया गया। इस दौरान प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल वी वी गुरुंग व प्रवर्तन दल की टीम मौजूद रही।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार/कुमार योगेश (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो