सहारनपुर। थाना नानौता पुलिस ने चोरी की घटना का खुलासा करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी गये 04 बैटरे बरामद किए है। पुलिस ने दोनों आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया है।
थाना नानौता प्रभारी सचिन पूनिया ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत् 7 दिसम्बर को वादी नदीम पुत्र जुम्मन निवासी मौ.छत्ता कस्बा व थाना नानौता की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ रात्रि के समय ई रिक्शा से 04 बैट्री निकाल कर ले जाने के सम्बन्ध में थाना नानौता पर मुकदमा पंजीकृत कराया था। श्री पूनिया ने बताया कि आज उनके व उपनिरीक्षक सुरेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों यूनूस पुत्र शमीम निवासी मौ.अफगानान कस्बा व थाना नानौता व आजम पुत्र अनीश निवासी मौ.शेखजादगान कस्बा व थाना नानौता को गंगोह रोड रुहाड़ा पुलिया से बून्दूगढ़ रोड से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दबोचे गये आरोपियों के कब्जे से ई रिक्श से चोरी गये 04 बैट्री बरामद कर उनका चालान काटकर जेल भेज दिया।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो