![](http://nyayparikramanews.com/wp-content/uploads/2024/12/10spur7-1024x558.jpg)
सहारनपुर। एरोन एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी के पदाधिकारियांे ने आज नेत्रहीन विकलांग एवं कल्याण शिक्षण संस्थान में पहुंचकर नेत्रहीन बच्चों से भेंट की और हालचाल जानते हुए उनको एक माह का राशन वितरित किया गया।
एरोन एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी की अध्यक्ष रश्मि टेरेंस की अगुवाई में संस्था पदाधिकारी नेत्रहीन विकलांग एवं कल्याण शिक्षण संस्थान में पहुंचे, जहां उन्होंने नेत्रहीन बालकांे के साथ वार्ता की और उनका हालचाल जानते हुए संस्था की ओर से एक माह का राशन वितरित किया। इस दौरान नेत्रहीन बच्चों ने अपनी सुरीले आवाज से देश भक्ति से ओतप्रोत गीत सुनाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान राहुल, ओसविन टेरेंस, वीरेंद्र मान, मिंटू अंसारी, जसपाल भट्टी, पिया मोली, दीपिका मदान, दीपिका वर्मा, पारस वर्मा, अनामिका, शुभम जैन आदि मौजूद रहे।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो