सहारनपुर। जेवीजैन कॉलेज में स्किल डवलपमेंट के अंतर्गत आयोजित दो दिवसीय म्युचुअल फंड कार्यशाला में वक्ताआंे ने छात्र- छात्राओं को म्युचुअल फंड के प्रकार तथा फंड मैनेजर के बारे में जानकारी देते हुए अधिक मुनाफा कमाना के लिए म्युचुअल फंड में अपना पैसा निवेश करने की बात कही।
जेवी जैन कॉलेज में आयोजित कार्यशाला का शुभारंभ प्रिंसिपल प्रो.हरि ओम गुप्ता, उप प्रिंसिपल प्रो.ममता सिंघल और मुख्य वक्ता शिव कुमार शर्मा ने ने किया। मुख्य वक्ता शिवकुमार शर्मा ने बताया कि म्यूचुअल फंड लंबी अवधि के लिए अधिक सुरक्षित होते हैं, क्योंकि वह लंबी अवधि में चक्रवर्ती लाभ प्रदान करते हैं और इसमंे कमाई पर रिटर्न भी मिलता है। म्युचुअल फंड में लंबे अवधि में हर बार हर फंड के लिए एक जैसी नहीं होती है और म्युचुअल फंड तीन साल से ज्यादा के लिए निवेश करने के लिए ज्यादा उपयुक्त होते हैं। उन्होने बताया कि आज अमेरिका में 4000 से अधिक वर्चुअल फंड है भारत में लोग अपना पैसा बैंक में जमा करते हैं या डाकघर में जहां म्युचुअल फंड के मुकाबले बहुत कम है। म्युचुअल फंड में 16 प्रतिशत से भी अधिक ब्याज मिलता है। उन्होंने म्युचुअल फंड और इसके प्रकार तथा फंड मैनेजर के बारे में छात्र-छात्राओं को बड़े विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आज भारत के अंदर काफी सारे म्युचुअल फंड योजना है। सभी छात्राओं को म्युचुअल फंड के बारे में अधिक से अधिक जानकारी होनी चाहिए। यह आधुनिक युग की मांग है यदि आपको अधिक मुनाफा कमाना है, तो म्युचुअल फंड में अपना पैसा निवेश करें। इस दौरान डॉ.आरती मुंडन, अरुण शर्मा, कीर्ती अरोड़ा, साक्षी आहूजा आदि ने छात्र-छात्राओं को म्युचुअल फंड शेयर मार्केट के बारे में विस्तार से समझाया। कार्यशाला 230 छात्राओं ने भाग लिया। संचालन प्रो.ममता सिंघल ने किया। इस अवसर पर अरुण शर्मा, कीर्ति अरोड़ा, साक्षी आहूजा, नारायण शर्मा, इकांश कौशिक व विनोद कुमार उपस्थित रहे।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो