नगरायुक्त ने ईदगाह समेत अनेक कुर्बानी स्थलों का किया भ्रमण, साफ-सफाई के दिये निर्देश
सहारनपुर। नगरायुक्त संजय चौहान ने बृहस्पतिवार की सुबह ईदगाह व शहर के अनेक कुर्बानी स्थलों का भ्रमण कर ईद उल अजहा की तैयारियों का जायजा लिया और निगम अधिकारियों को पूरी तरह साफ सफाई रखने, समय से जानवरो का अपशिष्ट उठान करने तथा प्रकाश व्यवस्था आदि के सम्बंध में निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में साफ सफाई की विशेष सतर्कता बरती जाए।
नगरायुक्त संजय चौहान आज सुबह निगम अधिकारियों की टीम के साथ अम्बाला रोड स्थित ईदगाह पहुंचे और साफ-सफाई, चूना व एंटी लार्वा आदि छिड़काव के सम्बंध में निर्देश दिए। उन्होंने पशु मण्डी व कमेला रोड का भी निरीक्षण किया और सफाई व लाइट के सम्बंध में विशेष व्यवस्था करने को कहा। उन्होंने पशु मण्डी ठेकेदार से पशुओं की बिक्री तथा अन्य व्यवस्थाओं के सम्बंध में जानकारी ली। इसके अलावा नगरायुक्त ने खाता खेड़ी, अरबी मदरसा क्षेत्र व वार्ड 32 में बुंदु चौक पर भी कुर्बानी स्थल का निरीक्षण किया।
नगरायुक्त ने कहा कि सड़कों पर अपशिष्ट न डाला जाए। डोर टू डोर वाली गाड़ियां घरों से सीधे पशुओं के अवशेष लें। उन्हांेने कहा कि सरकार के निर्देशों के अनुपालन में खुले में और सार्वजनिक स्थान पर कुर्बानी न हो। नगरायुक्त ने कहा कि बडे़ कुर्बानी स्थलों के पास निगम के सफाई कर्मचारियों की बैक अप टीमें भी तैयार रखी जाए ताकि जरुरत पर अपशिष्ट उठान या सफाई कार्य में उनका उपयोग किया जा सके। कुर्बानी क्षेत्रों के आसपास के नाले-नालियांें की सफाई रखने पर भी उन्होंने जोर दिया। अरबी मदरसा क्षेत्र, खाताखेड़ी सहित शहर के मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में सड़क पर दाग-धब्बो की धुलाई कर सफाई के लिए जैटिंग मशीने रखने का भी सुझाव नगरायुक्त ने दिया।
अपर नगरायुक्त एस के तिवारी तथा जेडएसओ राजीव ने नगरायुक्त को बताया कि शहर में एंटी लार्वा छिड़काव के लिए तीन गाड़ियों की व्यवस्था की गई है तथा अरबी मदरसा क्षेत्र में तीन टैªक्टर ट्राली तैनात रखी जाती है। मंडी समिति रोड स्थित बशीर का कांटा के निकट कूड़ाघर का भी नगरायुक्त ने निरीक्षण किया। उन्होंने कूड़ाघरों से साथ के साथ कूड़ा उठान करने तथा सड़क पर कूड़ा फैलने से रोकने के भी निर्देश दिए।
इसके अलावा नगरायुक्त संजय चौहान ने विश्वकर्मा चौक के निकट ढमोला नदी का भी निरीक्षण किया। उन्होंने साफ-सफाई के साथ ही ढमोले में बह रहे कचरे को जाल लगाकर एक ही स्थान पर एकत्रित कर उसकी सफाई करने का भी सुझाव दिया। बाद में नगरायुक्त के निर्देश पर अपर नगरायुक्त एस के तिवारी ने जिलाधिकारी निवास के निकट नालों के सफाई कार्य का निरीक्षण किया और सफाई निरीक्षक को आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उक्त अधिकारियों के अलावा नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रमेश चंद गुप्ता, अधिशासी अभियंता अमरेंद्र गौतम, मुख्य सफाई निरीक्षक चंद्रपाल आदि मौजूद रहे।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार/कुमार योगेश (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो