न्याय परिक्रमा, चंडीगढ़, ब्यूरो चीफ अच्छेलाल,
निसान मोटर इंडिया ने आज डायरेक्टर – डीलर नेटवर्क डेवलपमेंट एंड कस्टमर क्वालिटी ट्रेनिंग (डीएनडी-सीक्यूटी) के रूप में अभिषेक अरोड़ा की नियुक्ति और भूमिका विस्तार की घोषणा की। यह नियुक्ति 14 नवंबर, 2024 से प्रभावी हो गई है। वह अपनी वर्तमान भूमिका डायरेक्टर – ट्रांसफॉर्मेशन एंड न्यू प्रोजेक्ट्स के साथ-साथ इस नई जिम्मेदारी को संभालेंगे। अपनी नई भूमिका में अभिषेक ब्रांड के चैनल डेवलपमेंट और मैनेजमेंट का नेतृत्व करेंगे। इसके तहत वह नेटवर्क डेवलपमेंट और कारोबार से जुड़ी रणनीतिक पहलों का संचालन करेंगे, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि निसान अपने आगामी उत्पादों के लिए भविष्य की दृष्टि से तैयार रहे। प्रीमियम ऑटोमोटिव नेटवर्क के प्रबंधन में उनकी गहरी विशेषज्ञता से निसान के इंडिया सीबीयू व्यवसाय में महत्वपूर्ण मूल्य सृजित होगा, जिससे बाजार में निसान की उपस्थिति और मजबूत होगी।
ब्यूरों रिपोर्टः अच्छेलाल (चंडीगढ)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो