मण्डल के 100 लाभार्थियों को किये गये निःशुल्क टूल किट वितरित
सहारनपुर। राज्य मंत्री संसदीय कार्य एवं औद्योगिक विकास, उप्र शासन जसवन्त सैनी एवं जिलाधिकारी डा.दिनेश चन्द्र द्वारा उप्र माटीकला बोर्ड के अन्तर्गत संचालित टूल-किट्स वितरण कार्यक्रम में मण्डल के प्रजापति समाज के 90 लाभार्थियों को निःशुल्क विद्युत चालित चॉक का वितरण एवं भूर्जी समाज के 10 लाभार्थियों को निःशुल्क पॉपकार्न मशीन का वितरण किया गया।
कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में राज्य मंत्री संसदीय कार्य एवं औद्योगिक विकास, उप्र शासन जसवन्त सैनी एवं जिलाधिकारी डा.दिनेश चन्द्र ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में चयनित परम्परागत कारीगरों में मण्डल के जनपद सहारनपुर के 25 लाभार्थी, मुजफ्फरनगर के 25 लाभार्थी व शामली के 40 लाभार्थियों को चाक वितरित किये। राज्य मंत्री जसवंत सैनी ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में समाज के सभी वर्गों का ख्याल रखा जा रहा हैं। उन्होने कहा कि परंपरागत उद्योगों को पुनर्जीवित कर आगे बढाने में सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। माटीकला कौशल विकास योजना के अन्तर्गत माटीकला शिल्पियों के कौशल विकास के लिए प्रशिक्षण देकर उनको रोजगार के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाया जा रहा हैं। उन्होने लाभार्थियों से कहा कि जो टूल किट्स आपको दिए गये है उसका सदुपयोग करते हुए आर्थिक रूप से मजबूत बनें एवं अन्य को भी प्रेरित करें। जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चन्द्र ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के माध्यम से प्रशिक्षण देकर आमजन को हुनरमंद बनाया जा रहा है। उन्होने कहा कि शासकीय योजनाओं को पात्रों तक पंहुचाने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है। राज्य मंत्री एवं जिलाधिकारी द्वारा करण सिंह पुत्र सुभाष ग्राम गन्देवडा, अरूण कुमार पुत्र रूपचन्द ग्राम सोनाअर्जुनपुर, श्रीमती पूजा रानी पत्नी अमित कुमार अमरदीप कॉलोनी, सहारनपुर, प्रवीण कुमार पुत्र दयाराम ग्राम रणखण्डी, बेजेन्द्र पुत्र राजवीर ग्राम चौरादेव एवं सूरज पुत्र भूषण ग्राम खालापट्टी सहित अन्य सभी लाभार्थियों को अपने हाथों से लाभान्वित किया गया।
माटीकला के विशेषज्ञ विकास कुमार प्रजापति हरिद्वार, राजेश, सहारनपुर, गोपाल मुजफ्फरनगर एवं राजवीर सहारनपुर के द्वारा उपस्थित लाभार्थियों को माटीकला उत्पादो की गुणवत्ता में सुधार एवं उत्पादो की बिक्री से आय बढ़ाने हेतु मार्गदर्शन एवं प्रेरित किया गया। मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन, उपायुक्त उद्योग वीके कौशल, जिला अग्रणी प्रबन्धक प्रवीन जमुआर, जिला विकास प्रबन्धक नाबार्ड सादबिन अफरोज एवं जिला ग्रामोद्याग अधिकारी सहारनपुर एसएल अग्रवाल, जिला ग्रामोद्याग अधिकारी मुजफ्फरनगर व शामली तथा लाभार्थीगण उपस्थित रहे।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार/कुमार योगेश (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो