सहारनपुर। सेंट्रल पार्क कॉलोनी के लोग आज विभिन्न समस्याओं को लेकर सहारनपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष से मिले और उन्हें ज्ञापन सौंपते हुए कॉलोनी में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराये जाने की मांग की।
सेंट्रल पार्क कालोनी के नागरिक अध्यक्ष सुभाष त्यागी के नेतृत्व में एकत्र होकर एसडीए कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने उपाध्यक्ष को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि कॉलोनाइजर द्वारा प्लॉट की बिक्री के दौरान किए गए वादे आज तक पूरे नहीं किये गये है, जिससे कॉलोनीवासी बुनियादी समस्याओं से वंचित है। उन्होंने बताया कि कॉलोनी के निवासी गंदगी से भरी नालियों, खराब सीवरेज व्यवस्था और टूटी सड़कों की समस्याओं से परेशान हैं। कॉलोनाइजर ने एसटीपी प्लांट लगाने और सड़कों व नालियों के निर्माण का वादा किया था, लेकिन अभी तक किसी भी कार्य की शुरुआत नहीं हुई है। सुभाष त्यागी ने कहा कि कॉलोनाइजर हर बार केवल आश्वासन देकर टालमटोल करता है और कॉलोनी की स्थिति दिन-ब-दिन बदतर होती जा रही है। एसडीए उपाध्यक्ष ने कालोनीवासियों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए आश्वासन दिया कि जल्द ही कॉलोनाइजर को नोटिस जारी किया जाएगा। इसके साथ ही, रीयल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी से भी कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी। उन्होंने कहा, यदि कॉलोनाइजर समस्याओं का समाधान नहीं करता, तो एसडीए के पास बंधक रखी गई जमीन की नीलामी कर कालोनी का विकास करवाया जाएगा। इस दौरान भारी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो