सहारनपुर। देवबन्द कोतवाली पुलिस ने हत्या के मामले में वांछित चल रहे एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सागर जैन ने पुलिस लाइन सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि विगत् 8 दिसम्बर को वादिया सविता पत्नी सुखप्रीत पुत्री मानसिंह निवासी खडन्जा अहमदपुर थाना देवबन्द की तहरीर पर उसके पति सुखप्रीत उर्फ अजय पुत्र बलदेव निवासी आखलौर थाना कोतवाली जिला मुजफ्फरनगर के खिलाफ वादिया के पिता मान सिंह पुत्र मीर सिंह की हत्या करने के संबंध में देवबंद कोतवाली पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया कि आज थाना प्रभारी सुनील नागर व उपनिरीक्षक राकेश पंवार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर नामजद आरोपी सुखप्रीत उर्फ अजय को गिरफ्तार कर लिया। एसपी देहात श्री जैन ने बताया कि पूछताछ में दबोचे गये आरोपी सुखप्रीत ने खुलासा किया कि उसकी शादी वर्ष 2018 में सविता पुत्री मान सिंह के साथ हुई थी। सविता को उसकी पूर्व में हुई शादी का भी पता था। वर्ष 2021 में हम दोनों की आपसी कलह के कारण सविता ने पुलिस में शिकायत की थी तथा कोर्ट में खर्चे का मुकदमा डाल दिया था, जिस कारण वह तीन माह जेल में बंद रहा था। करीब 01 वर्ष पूर्व जेल से बाहर आने के बाद विगत् 02 माह से वारण्टांे की कार्यवाही से बचने के लिए अपनी बहन के घर ग्राम सलेमपुर थाना बहादराबाद जिला हरिद्वार उत्तराखण्ड के यहा रहकर मजदूरी कर रहा था। विगत् 5 दिसम्बर को बहादराबाद से पड़ौसी महिला का मोबाईल लेकर अपना सिम डालकर जब ग्राम खड़जा अहमदपुर पहुँचा, जब मैं अपने ससुर मानसिंह के घर पहंुचा, तो वह घर पर अकेला था। इसी दौरान कहासुनी के चलते मैंने उसका गला दबाकर हत्या कर दी थी तथा मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो