कब्रिस्तान व जंगलों समेत सुनशान जगहांे से करते थे पेड़ चोरी
सहारनपुर। थाना जनकपुरी पुलिस ने कब्रिस्तान से पेड़ चोरी की घटना का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दबोचे गये आरोपी के कब्जे से चोरी के पेड़ व घटना में प्रयुक्त गाड़ी बरामद कर उसका चालान काटकर जेल भेज दिया।
थाना जनकपुरी प्रभारी सतेन्द्र नागर ने बताया कि विगत् 12 नवम्बर को वादी अब्दुल मलिक पुत्र शरीफ अहमद निवासी सलेमपुर गाडा थाना जनकपुरी की तहरीर पर अज्ञात चोर के खिलाफ कब्रिस्तान से यूके लिप्टस के छह पेड काटकर चोरी कर ले जाने के संबंध में थाने पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। उन्होंने बताया कि आज उनके व उपनिरीक्षक रणपाल सिंह व श्याम सिंह के नेतृत्व मंे पुलिस टीम ने जमालपुर पुलिया के पास से एक आरोपी मौ.पैगाम पुत्र इस्लाम निवासी रेडी मुस्तकम थाना फतेहपुर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दबोचे गये आरोपी के कब्जे से चोरी किए गए 05 यूके लिप्टस के तने व घटना मे प्रयुक्त गाडी बरामद कर ली। थाना प्रभारी श्री नागर ने बताया कि पूछताछ मे दबोचे गये आरोपी पैगाम ने खुलासा किया कि वह व उसके पांच साथी अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए रात्रि में कब्रिस्तान अथवा सुनसान जगहों व जंगलो से कीमती लकडी काटकर बेच देते है और लकड़ी बेचकर मिले पैसों को आपस में बराबर बांट लेते है वह आज भी इन लकडियों को बेचने जा रहा था कि पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो