सहारनपुर। मंगौलियां में आयोजित नौंवी विश्व कैडेट एंड जूनियर कुराश चैम्पियनशिप में पदक जीतकर लौटे दो खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया गया।
गौरतलब है कि विगत् 2 से 8 दिसंबर तक मंगोलिया में आयोजित नौंवी विश्व कैडेट एंड जूनियर कुराश चैंपियनशिप में सहारनपुर के आशा मॉडर्न इंटर नेशनल विद्यालय के कक्षा 10 के कृष्णा शर्मा और कक्षा 11 के राघव मिढडा ने भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए दो कांस्य पदक हासिल किए थे। आज जनता रोड स्थित आशा मॉडर्न इंटरनेशनल विद्यालय मंे आयोजित कार्यक्रम में पदक विजेता खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया गया। छात्रों की इस उपलब्धि पर मण्डलायुक्त श्री यशोद, डीआईजी अजय कुमार साहनी, डीएम मनीष बंसल, सीडीओ सुमित राजेश जैन, एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक, एसपी देहात सागर जैन ने भी बधाई दी। इस दौरान निदेशक .भव्य जैन व प्रधानाचार्या डॉ रुचि शर्मा जी ने पदक विजेता खिलाड़ियों को सत्र 2025-26 की शत-प्रतिशत छात्रवृत्ति प्रदान करने की घोषणा की। इस दौरान कुराश खेल के कोच मोहित शर्मा को भी सम्मानित किया गया। इस दौरान विद्यालय के उप प्रधानाचार्य मनु मल्होत्रा, अनुशासन समिति के अध्यक्ष रविंद्र कुमार शर्मा, खेल प्रशिक्षक अमित चौधरी, सतीश कुमार, सोनू भट्ट, शुभम त्यागी समेत छात्रों के अभिभावक मौजूद रहे।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो