सहारनपुर। बेहट कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत गंदेवड मार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर से रेहड़ा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए बेहट के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मंे भर्ती कराया गया, जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गयी। मृतक के परिजनों ने समय पर उपचार न मिलने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया।
मिली जानकारी के अनुसार बेहट कस्बे के मौहल्ला कस्साबान निवासी अमन पुत्र इकबाल राव रेहड़ा चलाकर अपना भरण पोषण करता था। बताया जाता है कि आज दोपहर बेहट-गंदेवड मार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे अमन को लेकर बेहट स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य पहुंचे। परिजनों का आरोप है कि बार-बार फोन करने के करीब एक घंटा बाद चिकित्सक मौके पर पहुंचे, तब तक अमन की मौत हो चुकी थी। अमन की मौत से गुस्साएं परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए सीएचसी पर जमकर हंगामा किया तथा मृतक के शव को बिना कानूनी कार्रवाई के अपने साथ ले गए। उधर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ.विजेंद्र सिंह ने चिकित्सक व स्टाफ के ऊपर लापरवाही व मौके पर अनुपस्थित रहने के आरोप बिल्कुल निराधार बताते हुए कहा कि परिजन युवक को मृतक अवस्था में किसी निजी अस्पताल से लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे थे।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो