सहारनपुर। थाना कोतवाली देहात पुलिस ने हत्या के प्रयास के आरोपी को पुलिस अभिरक्षा रिमाण्ड पर लेकर घटना में प्रयुक्त एक तमंचा 315 बोर, दो जिन्दा कारतूस व एक खोखा कारतूस बरामद कर उसका चालान काटकर जेल भेज दिया।
गौरतलब है कि 24 अक्टूबर को वादी आनन्द प्रकाश पुत्र हुन्नर सिंह निवासी ग्राम बादशाहपुर थाना कोतवाली देहात ने अपने पुत्र अंकुर को जान से मारने की नियत से गोली मार देने के सम्बन्ध में थाना कोतवाली देहात पर मुकदमा पंजीकृत कराया था। थाना देहात कोतवाली प्रभारी चन्द्र सैन सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज उनके व उपनिरीक्षक अनिल कुमार के नेतृत्व में घटना मंे सम्मलित आरोपी वंश पुत्र नीटू उर्फ लोकेन्द्र निवासी ग्राम मनोहरपुर थाना सदर बाजार को 28 अक्टूबर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। घटना में वांछित एक अन्य आरोपी विवेक पुत्र सुरेन्द्र निवासी काशारीम कालोनी थाना सदर बाजार ने 26 नवम्बर को न्यायालय के समक्ष आत्म समर्पण कर दिया गया था। आज थाना कोतवाली देहात पुलिस ने आरोपी विवेक को पुलिस अभिरक्षा रिमाण्ड पर लेकर उसकी निशानदेही पर ओमेगा सिटी गेट के पास से ईटो में दबा घटना में प्रयुक्त एक तमंचा 315 बोर, दो जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद कर लिया। पुलिस ने आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो