सहारनपुर। सहारनपुर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के महानगर अध्यक्ष विवेक मनोचा ने युवा इकाई का गठन करते हुए अनुभव शर्मा को महानगर अध्यक्ष, आचमन मनोचा को महानगर संयोजक, कुबेर नरूला को महानगर महामंत्री, विनीत चौहान को महानगर कोषाध्यक्ष, दीपक खेड़ा को युवा इकाई का चेयरमैन मनोनीत किया।
रेलवे रोड स्थित व्यापार भवन में आयोजित बैठक में महानगर अध्यक्ष विवेक मनोचा व महानगर वरिष्ठ महामंत्री स.सुरेंद्र मोहन सिंह चावला ने कहा कि युवा व्यापार में रीढ़ की हड्डी का कार्य करते है। उन्होंने सभी युवा व्यापारियों को प्रण दिलाया की नौकरी छोड़ो और व्यापार करो। महानगर महामंत्री पुनीत चौहान व महानगर कोषाध्यक्ष सुधीर मिगलानी ने युवा व्यापारियों से अपील की कि वह अपने बड़े बुजुर्गों द्वारा स्थापित किए गए व्यापार को और आगे बढ़ाएं और दूसरे को रोजगार देने वाले व्यापारियों की श्रेणी में आए ।
सभा को प्रदेश उपाध्यक्ष यशपाल मैनी, महेश नारंग, पंडित देशमुख वशिष्ठ ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में प्रांतीय संगठन मंत्री अशोक छाबड़ा, मंडल अध्यक्ष संजय भसीन, राजीव मदान, राजकुमार विज, नीरज जैन, मुकेश दत्ता, मुकेश धनगर, ऋषि कपूर, देवेंद्र चड्ढा, फरजान उल हक, राजकुमार नरूला, डीके गुप्ता, सुरेश सलूजा, सुदर्शन जुनेजा, अशोक नारंग, हरजिंदर सिंह, संजय गुप्ता, हरीशचंद्र चौहान, मनोज बर्मन समेत भारी संख्या में युवा व्यापारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन महानगर महामंत्री पुनीत चौहान ने किया।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो