सहारनपुर। थाना बडगाँव पुलिस ने नाबालिग के अपहरण व दुष्कर्म करने के एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसका चालान काटकर जेल भेज दिया।
थाना बड़गांव प्रभारी विनय शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत् 8 दिसम्बर को वादी की तहरीर पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा वादी की नाबालिग पुत्री का अपहरण कर ले जाने के सम्बन्ध में थाना बडगांव पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। उन्होंने बताया कि पीड़िता को 11 दिसम्बर को सकुशल बरामद कर लिया गया था। उन्होंने बताया कि आज उनके व उपनिरीक्षक भारत सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने हाइवे पुल के नीचे ग्राम अम्बेहटा चांद से पीड़िता के बयान व विवेचना के आधार पर प्रकाश में आये आरोपी कार्तिक पुत्र राम गोपाल निवासी भारापुर थाना गागलहेड़ी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो