न्याय परिक्रमा, मोहाली, ब्यूरो चीफ अच्छेलाल,
ऋषि ब्रदर्स टी-20 ओपन चंडीगढ़ क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन 2, पावर्ड बाय ज़ेडस्पोर्ट्स, के दूसरे दिन दो बेहद रोमांचक मुकाबले खेले गए। पहले मैच में ओझला क्रिकेट क्लब हरियाणा और लाइटिंग लेजेंड्स के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। ओझला क्रिकेट क्लब ने 6 विकेट पर 193 रन बनाए, जबकि लाइटिंग लेजेंड्स 7 विकेट पर 192 रन ही बना सके। इस तरह ओझला क्लब ने मात्र 1 रन से रोमांचक जीत दर्ज की।
दूसरे मैच में सहगल क्रिकेट क्लब दिल्ली ने वर्मा क्रिकेट क्लब को 14 रनों से हराकर जीत दर्ज की। सहगल क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 278 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में वर्मा क्लब ने 8 विकेट खोकर कुल 264 रन बनाए।
दोनों मुकाबले दर्शकों के लिए बेहद रोमांचकारी रहे और खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर सभी का दिल जीत लिया।
सहगल क्रिकेट क्लब के सुल्तान को उनकी शानदार पारी और बेहतरीन गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने 36 गेंदों पर 120 रन बनाए और 3 विकेट भी लिये। वहीं, ओझला क्रिकेट क्लब के आयुष को उनके प्रभावशाली प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
फिल्म अभिनेता और टूर्नामेंट के आयोजक सचिन ऋषि और राजीव ऋषि ने पुरस्कार वितरण के दौरान कहा कि हमारा उद्देश्य इस टूर्नामेंट के माध्यम से युवाओं को प्रोत्साहन देना है। हमें गर्व है कि यह आयोजन युवाओं के बीच खेल भावना को बढ़ावा दे रहा है।
इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें भाग ले रही हैं। 15 दिसंबर तक चलने वाले इस आयोजन में विजेता टीम को नकद और ट्रॉफी, जबकि उपविजेता टीम को नकद और पुरुस्कार दिया जाएगा।
टूर्नामेंट को वेरका, ज़ेड स्पोर्ट्स, स्टेडफास्ट न्यूट्रिशन, भगवती राइस, एमपीएन, लिंक एग्रो, ईशान वेलनेस, सेविले, एयरो प्लाज़ा और अमेरिकंज़ मसल जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड्स का समर्थन प्राप्त है।
ब्यूरों रिपोर्टः अच्छेलाल (चंडीगढ)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो