जनहित की समस्याओं को लेकर भारी संख्या में लखनऊ कूच करेंगे कांग्रेस कार्यकर्ता
सहारनपुर। निजीकरण, मंहगाई व प्रदेश में बढ़ते अपराधों समेत विभिन्न जनहित की समस्याओं को लेकर कांग्रेसजन आगामी 18 दिसम्बर को विधान सभा का घेराव करेंगे, जिसके क्रम में जनपद से भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता लखनऊ कूच करेंगे।
महानगर कांग्रेस कार्यालय पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए कांग्रेस के जिलाध्यक्ष संदीप सिंह राणा व महानगर अध्यक्ष वरुण शर्मा ने विधानसभा घेराव की जानकारी देते हुए कहा कि 18 दिसंबर को बड़ी संख्या में जनपद सहारनपुर से कांग्रेसजन लखनऊ पहुंचेंगे। उन्होंने बताया कि बिजली कंपनियों के निजीकरण के साथ-साथ, किसानों, मजदूरों, युवाओं, व्यापारियों, छात्र-छात्राओं समेत प्रदेश में बढ़ रहे अपराधों के विरुद्ध आगामी 18 दिसंबर को लखनऊ में कांग्रेस विधान भवन का घेराव करेगी। उन्हांेने कहा कि चंद गुजराती कंपनियों को फायदा पहुंचाने के उद्देश्य से सरकारी द्वारा बिजली कंपनियों के निजीकरण का कांग्रेस विरोध करती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश में उपभोक्ताओं को सबसे महंगी बिजली दी जा रही है और निजीकरण के बाद तो बिजली दरों का आसमान छूना तय है। पूर्व विधायक सुरेंद्र कपिल ने कहा कि आज युवाओं के लिए रोजगार के अवसर लगभग समाप्त हो गए हैं। बेरोजगारी चरम पर है और सरकारी भर्तियों में भ्रष्टाचार ने युवाओं की बेरोजगारी की समस्या को अत्यंत विकट बना दिया है। उन्होने कहा कि भाजपा सरकार जहां एक ओर किसानों को एमएसपी की गारंटी नहीं दे पा रही, वहीं दूसरी ओर उन्हें डाई और यूरिया उर्वरकों की सप्लाई भी सुनिश्चित नहीं कर पा रही है। महानगर अध्यक्ष वरुण शर्मा ने कहा कि प्रदेश की बदहाल स्वास्थ्य सेवाएं किसी से छिपी नहीं है। जिला प्रवक्ता गणेश दत्त शर्मा व पूर्व प्रदेश सचिव प्रवीण चौधरी ने कहा कि बढ़ती महंगाई ने ग्रहणियों के रसोई बजट का संतुलन बुरी तरह बिगाड़ दिया है आज ग्रहणियों को घर चलाना भारी हो रहा है। वार्ता में पूर्व प्रदेश सचिव प्रवीण चौधरी, जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष गौरव वर्मा, पीसीसी सदस्यगण धर्मपाल जोशी, धर्मवीर जैन, अक्षय कुमार, अनुज कुमार, मुनीश सहगल, प्रभजीत सिंह, नसीब खान, बरकत अंसारी आदि शामिल रहे।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो