भारी मात्रा में चोरी के आभूषण, हजारों की नगदी, अवैध असलाह व घटना में प्रयुक्त कार बरामद
सहारनपुर। थाना कोतवाली सदर बाजार पुलिस ने अन्तर्राज्जीय चोर गिरोह का खुलासा करते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार करने मंे सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे व निशानदेही पर चोरी के आभूषण, अवैध शस्त्र व घटना में प्रयुक्त एक कार बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया है।
पुलिस लाइन स्थित सभागार में पत्रकारों के समक्ष घटना का खुलासा करते हुए एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि विगत् 3 दिसम्बर को वादी हरीकान्त शर्मा पुत्र मानिकचन्द शर्मा निवासी न्यू मक्खन कालोनी थाना सदर बाजार की तहरीर पर अज्ञात चोर के खिलाफ वादी के मकान में घुसकर एक लाख रूपये व सोने चांदी के आभूषण चोरी करने के सम्बन्ध में थाना सदर बाजार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। श्री मांगलिक ने बताया कि थाना सदर बाजार प्रभारी सूबे सिंह व उपनिरीक्षक रविन्द्र सिंह, सुशील कुमार, देवेन्द्र अधाना के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान चौकी खलासी लाइन छोटी लाइन से अन्तर्राज्यीय चोर गिरोह के 03 शातिर चोरों शैलेन्द्र विश्वकर्मा पुत्र रामचरन विश्वकर्मा निवासी चाणक्यपुरी थाना श्योर जिला श्योर मध्य प्रदेश हाल पता किराए का मकान डॉ.अंसारी का स्याना अड्डे के पास कस्बा व थाना गढ़मुक्तेश्वर जिला हापुड़, मौ.आशु पुत्र अहमद अली व सरफराज पुत्र ईदवा उर्फ़ ईद-उल-हसन निवासीगण भंडा पट्टी-2 सिकंदर गेट थाना कोतवाली सिटी जनपद हापुड़ को गिरफ्तार कर लिया। श्री मांगलिक ने बताया कि पुलिस ने दबोचे गये आरोपियों के कब्जे व निशानदेही पर चोरी के आभूषण एक मंगल सूत्र, एक मांग टीका, चार अंगूठी, तीन नाक की नथ, झुमके, पॉजेब, कान की बालिया आदि समेत 29500 रूपये की नगदी, एक कार व अवैध शस्त्र बरामद कर लिये। उन्होंने बताया कि पुलिस पूछताछ में दबोचे गये शातिर चोरों ने बताया कि हम तीनों ताला बंद घरों की रेकी करते है और ताले तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम देते है और बाद में चोरी में मिले माल को आपस में बाँट लेते है।
उनके द्वारा पूर्व में कई जनपदों राज्यों में चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दिया गया है। उन्होंने बताया कि बरामद कार को उन्होंने कुछ दिन पहले दिल्ली के व्यक्ति से खरीदा है, लेकिन अभी अपने नाम नहीं कराई है। चोरी की घटना में इस कार का उपयोग करते समय फर्जी नम्बर प्लेट लगा लेते है। जिसकी डिग्गी में हम घरों का ताला तोड़ने के लिए एक लोहे की रॉड भी रखते है। आज भी वह लोग रात्री में किसी ताला बंद घर का ताला तोड़कर चोरी की घटना को करने की फिराक में रेकी कर रहे थे, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने पकड़ लिया। श्री मांगलिक ने बताया कि दबोचा गया आरोपी शैलेन्द्र विश्वकर्मा एक शातिर किस्म का नकबजन है, जिसके खिलाफ मध्यप्रदेश के कई थानों पर गंभीर धाराओं मंे मुकदमें पंजीकृत है। पुलिस ने तीनों शातिर नकबजन चोरों को चालान काटकर जेल भेज दिया है।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो