न्याय परिक्रमा, पंचकूला, ब्यूरो चीफ अच्छेलाल,
हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन के पंचकुला जिला स्तरीय संगठन के नवनिर्माण को लेकर आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 6 पंचकूला में प्रधान पद का चुनाव करवाया गया । जिसमें कुल 318 मत जिले के प्रवक्ताओं द्वारा डाले गए। चुनाव के दौरान तीन मत खारिज किए गए। चुनाव में 224 मत प्रधान पद के लिए राजकीय संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, कालका के गणित प्रवक्ता विकास कुमार को मिले। वही अन्य उम्मीदवार अंग्रेजी के प्रवक्ता डॉ रविंद्र कुमार को 88 मत मिले। विकास कुमार को हसला की पंचकूला इकाई का प्रधान नियुक्त किया गया।
जीत दर्ज करने के पश्चात विकास कुमार ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि चुनाव में भागीदारी दिखाकर हसला पंचकूला के सभी प्रवक्ताओं ने लोकतंत्र के महत्व को दर्शाया। उन्होंने कहा कि वह राज्य कार्यकारणी के साथ कंधे से कंधा मिलकर कार्य करेंगे।
उन्होंने अपनी प्राथमिकता बताते हुए कहा कि सबसे प्रमुख मांग महिला शिक्षकों की चाइल्ड केयर लीव की फाइल्स का लंबित होने को कम करना है। उन्होंने हरियाणा सरकार से भी यह मांग की है कि चाइल्ड केयर लीव व एसीपी की फाइलों को तीव्र गति से निकाली जाए। ओपीएस जो कि राष्ट्रीय स्तर का मुद्दा है इसके लिए प्रधानमंत्री जी, मुख्यमंत्री जी को गौर करना चाहिए क्योंकि एक कर्मचारी के लिए पेंशन ही उसकी बुढ़ापे का सहारा होता है। दूसरी मांग रखते हुए उन्होंने कहा कि जब भी ट्रांसफर ड्राइव होती है तो पुरुष साथियों में यह भय होता है कि उनका ज़िला बदल दिया जाने की संभावना बहुत अधिक होती है क्योंकि यह प्रदेश का सबसे छोटा जिला है। इसलिए मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्रियों, एसीएस एवं निदेशक से यही मांग है कि पुरुषों की भी ट्रांसफर पंचकूला जिले में ही रहनी चाहिए। मंत्री से यह भी मांग रहेगी कि एचसीएस में प्रवक्ताओं का नॉमिनेशन दिया जाए और कॉलेज कैडर में प्रोमोशन में प्राथमिकता दी जाए, कोटा फिक्स किया जाए। इसी प्रकार पीजीटी की बजाय लेक्चरर पद का नाम ही दिया जाए।
हसला के राज्य प्रधान सतपाल संधू ने बताया कि हरियाणा के सरकारी विद्यालयों में लगभग 40000 प्रवक्ता शिक्षा दे रहे हैं उनका संगठन हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन उनका प्रतिनिधित्व करते हैं। संगठन सदैव सरकार के साथ बातचीत का रास्ता अपनाते रहता है और बहुत सारी मांगों पर सरकार ने सकारात्मक निर्णय लिए हैं सरकार से आगे भी बातचीत जारी रहेगी।
ब्यूरों रिपोर्टः अच्छेलाल (चंडीगढ)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो