सहारनपुर। नवदृष्टि नवयुग प्रधान संगठन से जुडे़ ग्राम प्रधानों ने आज अध्यक्ष संजय वालिया के नेतृत्व जिले में चल रहे अवैध अल्ट्रासाउण्ड सेंटरों के खिलाफ सीएमओ कार्यालय पर प्रदर्शन कर धरना दिया तथा मांगों का एक ज्ञापन सीएमओ को सौंपा।
नवदृष्टि नवयुग प्रधान संगठन से जुडे़ ग्राम प्रधान आज अध्यक्ष संजय वालिया के नेतृत्व में इकट्ठा होकर सीएमओ कार्यालय पर पहुंचे और मांगों के समर्थन में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष संजय वालिया ने कहा कि पूरे जिले में अवैध अल्ट्रासाउण्ड सैंटरों की भरमार है। सख्त आदेशों के बावजूद भी चंद रूपयों की लालच में बगैर प्रशिक्षित टीम के अवैध तरीके से अल्ट्रासाउण्ड कर रहे हैं। उन्होेने यह भी कहा कि अल्ट्रासाउण्ड के लिए प्रशिक्षित चिकित्सक होते हैं, लेकिन अधिकांश अल्ट्रासाउण्ड सैंटरों पर अप्रशिक्षित लड़के-लड़कियां व स्वयं अल्ट्रासाउण्ड सेंटर के मालिक ही इसको बाखूबी अंजाम देकर लोगो के जीवन के साथ खिलवाड़ भी कर रहे हैं। उन्होने कहा कि यदि सीएमओ द्वारा इसका संज्ञान न लिया गया, तो संगठन अनिश्चितकालीन आंदोलन को बाध्य होगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। प्रदर्शनकारियों में मुख्य रूप से ब्लाक अध्यक्ष बीना सैनी, प्रधान गयूर आलम, प्रधान राजेश, प्रधान अतुल वालिया, प्रधान महफूज, जावेद, प्रधान चकआदमपुर, प्रधान प्रदीप आदि भारी संख्या में पदाकारी मौजूद रहे।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार/कुमार योगेश (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो